ब्यूटी टिप्स

अमरुद की पत्तियों के फायदे स्किन के लिए

जाने अमरुद की पत्तियों के फायदे आपकी ब्यूटी और स्किन के लिए ताकि आपकी त्वचा लगे सुन्दर और निखरी हुई, guava leaves beauty benefits for your skin in hindi

फल भले ही कोई भी हो हर फल सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। इनमें से ही एक फल होता है, अमरुद यह विटामिन सी, फाइबर और अन्य कई जरूरी मिनरल्स से भरपूर होता है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अमरुद ही नहीं बल्कि इसकी पत्तियां भी बहुत फायदेमंद होती है। अमरुद की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेट्री जैसे गुण पाएं जाते हैं, जो स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। बैक्टीरियल और एंटी बैक्टीरियल त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अमरुद की ताज़ी पत्तियों का रस या फिर इसकी बनी हुई चाय बहुत ही फायदेमंद होती हैं।

अमरुद की पत्तियों का इस्तेमाल सामान्य घरेलू बीमारियों के लिए किया जाता है। दस्त, सिर दर्द और मुंह क बदबू दूर करने में तो यह फायदेमंद होता है साथ ही यह एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट भी होता है अमरुद की पत्तियों से आप अपनी स्किन की प्रोब्लम दूर कर सकते हैं। आइये जानते है अमरुद की पत्तियों के फायदे स्किन के लिए।

अमरुद की पत्तियों के फायदे स्किन के लिए

अमरुद की पत्तियां झुर्रियों को दूर करे

अमरुद की पत्तियां झुर्रियों को दूर करे

अमरुद की पत्तियाँ झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार होती है। इसके लिए अमरुद की कोमल पत्तियों को पीसकर आप एक पेस्ट तैयार करें पेस्ट तैयार करने के बाद इस पेस्ट को रोजाना प्रभावित हिस्सें पर लगाएं। इस प्रकार करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। झुर्रियों से छुटकारा – घरेलू उपाय

अमरुद की पत्तियां मुंहासों से छुटकारा दिलाए

अमरुद की पत्तियां मुंहासों से छुटकारा दिलाए

अमरुद की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाएं जाने के कारण यह मुंहासों से छुटकारा पाने बेहद मददगार होता है। इसके लिए अमरुद की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से आपको मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से मुंहासों के बैक्टीरिया बार बार नहीं पनपते इसके साथ ही चेहरे पर चमक आने लगती हैं।

अमरुद की पत्तियां दाग धब्बे को हटाने में मददगारअमरुद की पत्तियां दाग धब्बे को हटाने में मददगार

अगर आप चेहरे के दाग धब्बे से परेशान है या आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो गये हैं तब आप अमरुद की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से आपको दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाता है।

अगर आप चाहें तो अमरुद की मुलायम पत्तियों को पीसकर नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगायें। इसके अलावा अगर आप चाहे तो इन पत्तियों को उबाल लें। पांच से दस मिनट तक पत्तियों को उबालने के बाद बचे हुए पानी को छान लें। इस पानी को गुलाब जल की तरह रोजाना सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं, कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment