ब्यूटी टिप्स

गुलाबी गाल पाने के रामबाण घरेलू उपाय

Pink cheeks home remedies and beauty tips in hindi.

जाने गुलाबी गाल पाने के रामबाण घरेलू उपाय और खान पान के टिप्स जैसे कि चुकंदर, खीरे का गुदा, बादाम आदि, beauty tips in hindi about how to get pink cheeks.

आज के इस फैशन के दौर में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसे में अगर उनका चेहरा गुलाबी या गुलाबी गाल हो तो यह उनके लिए सोने पर सुहागा का काम करता है और हमारा चेहरा ही हमारी पहचान है। इसको खूबसूरत और आकर्षित बनाकर रखने के लिए हम बहुत से उपाय करते हैं। चेहरे की खूबसूरती के लिए हम बाजार से भी कई महंगे-मंहगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। इससे हमारा चेहरा कुछ समय तक तो ठीक रहता है, लेकिन इसमें कई तरह के कैमिकल होने के कारण कुछ समय के बाद हमारा चेहरा खराब होने लग पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहते हो कि आपका चेहरा गुलाबी रहे, तो हम आपके चेहरे को गुलाबी रखने के कुछ ऐसे घरेलू नुस्के बताएंगे। इससे आपकी कुदरती चमक में वृद्धि होगी। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू तरीको के बारे में…

गुलाबी गाल पाने के घरेलू उपाय

  • चुकंदर
    अगर चुकंदर की बात करें, तो गुलाबी गाल पाने के लिए इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता। इसका इस्तेमाल करने से पहले दो तीन चुकंदर को उबालकर अच्छे से मैश कर लें बाद में तीन चम्मच केओलिन पाउडर को मिला लें। अब इसे अपने चेहरे और गले पर लगा लें और 20 मिनट के बाद अपना चेहरा साफा पानी के साथ धो लें।
  • मसूर की दाल और दूध
    मसूर की दाल को आधे घंटे तक दूध में भिगो लें। फिर इसे पीस के इसमें केओलिन पाउडर को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें।
  • बेसन
    दो से तीन चम्मच बेसन, एक चम्मच दूध की क्रीम, एक चम्मच गेंहू की भूसी, और दही को अच्छे से मिक्स करें। इसको अपने चेहरे 15 मिनट तक लगाकर रखें और बाद में चेहरा पानी के साथ साफ कर लें। आपका चेहरा मुलायम हो जाएगा।
  • खीरे का गुदा
    यदि आप त्वचा की ताजगी और डेड सेल्स को हटाना चाहते हैं, तो आपके लिए खीरे से बेहतर और कुछ भी नहीं है। खीरे के गुदे को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाने से आपकी त्वचा का रंग हल्का होता है, साथ ही इससे डार्क सर्किल कम हो जाता है।
  • खीरा, नींबू, दूध और शहद का पेस्ट
    कसा हुआ खीरा, नींबू का रस 1/4 कप, शहद पांच चम्मच और दूध पांच चम्मच मिला लें। इस मिश्रण को पांच से छ: घंटे तक फ्रिज में रख दें ठंडा हो जाने पर इसे अपने चेहरे पर लगा लें और बीस मिनट के बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इससे आपके चेहरा चमकने लगेगा।
  • नींबू और दूध
    चेहरे पर नींबू और दूध की मालिश करने से आपकी त्वचा जवान और स्वस्थ्य रहती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 1/4 कप नींबू का रस और उसमें दूध को मिला दें। इस मिश्रण के द्वारा अपने चहरे पर मालिश करें। ऐसा करने से आपके चहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक हो जाएगा।
  • बादाम
    त्वचा में चमक पाने के लिए नमी बहुत ही जरूरी है और इसके लिए त्वचा को मॉइस्चराइज करना पड़ता है। इसके लिए थोड़े से बादाम लेकर इसे पीस लें और उसमें गुलाब जल की पंखुड़ी को भी पीस लें। अब इसमें शहद और पुदीने का रस मिक्स कर लें और पांच दिन तक इसे फ्रीज में रहने दें। फिर इससे रात को सोते समय अपने चहरे पर लगा लें। इससे आपका चहरा साफ होने के साथ-साथ चेहरे पर चमक आएगी ।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment