बच्चों की देखभाल योग मुद्रा

बच्चों के लिए योग

Yoga tips for children in hindi.

जाने बच्चों के लिए योग के नियम, बच्चों को कौन से योग करने चाहिए और किन बातों का ध्यान रखें, yoga tips for children and precautions in hindi.

आजकल के समय में बच्चें अधिक मात्रा में बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। ऐसे में कोई भी माँ यह नहीं चाहती कि उसके बच्चें को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी लग जाए। वो हमेशा यही चाहती है कि उसका बच्चा चुस्त और तंदरुस्त रहे और वह शारीरिक ही नहीं बल्कि दिमाग से भी तेज हो। ऐसी मां को हम कुछ ऐसे योग के बारे में बताएगें जिससे उनके बच्चों के शरीर पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए आज हम जानेंगे बच्चों के लिए योग।

क्या आप जानते हैं बच्चों को हर तरह के योग नहीं करवाने चाहिए। यहीं नहीं बच्चों को योग के साथ कुछ सावधनियां भी बरतनी चाहिए। आज हम आपको ऐसे योग के बारे में बताएगें जो किसी भी समय कियें जा सकते हैं, लेकिन आपका बच्चा अगर इसे हफ्ते में चार दिन भी करे तो इससे वह हमेशा स्वस्थ रहता है, वो योग इस प्रकार से हैं…

बच्चों के लिए योग :

हैप्पी बेबी पोज

इस पोज को करने से बच्चों के शरीर और मन को राहत मिलती है साथ ही यह तनाव और थकान को दूर करने में मदद करता है। जब हम इस योग को करते हैं तो पेंडू जांघ के जोड़ के साथ रीढ़ की हड्डी में लचक पैदा करता है।

स्नेक पोज

इस पोज के द्वारा रीढ़ की हड्डी के साथ-साथ पैर, हाथ, छाती, कंधे और पेट में खिचाव होता है। इससे बच्चों का शरीर मजबूत बनता है।

बटरफ्लाई पोज

जब बच्चे वटरफ्लाई पोज को करते हैं तो उनके शरीर और मन को शांत कर तनाव और थकान को दूर करने में यह मददगार होता है। बच्चों के कूल्हों और टखनों में खिंचाव पैदा करने का यह सबसे अच्छा उपाय होता है।

उपर की तरफ मुंह करते हुए डॉग पोज

बच्चें यदि डॉग पोज को करते हैं तो उनकी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती ही साथ ही उसमें खिंचाव पैदा होता है। इस पोज के द्वारा अस्थमा जैसी बीमारी शांत होकर स्ट्रेस लेवल को कम करने में मदद करता है।

ट्री पोज

इस पोज के द्वारा पिंडली, पैर, टखनों में खिचाव पैदा होता है साथ ही इससे शरीर का संतुलन बना रहता है। इसके साथ यह बच्चों में एकाग्रता भी विकसित करता है।

बच्चों के लिए योग के फायदे

योग केवल बड़ो के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे बच्चों के जीवन में उत्साह पैदा होता हैं साथ यह उन्हें फिट रखने में भी सहायक होते हैं। आइये जानते हैं योग के द्वारा बच्चों को क्या-क्या फायदे प्राप्त होते हैं :-

  1. योग के द्वारा बच्चा सक्रिय होता है और उसका शरीर लचीला बनता है।
  2. योग के द्वारा बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता हैं।
  3. इससे इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होती है और बच्चे बीमारियों से बचते हैं।
  4. नियमित रूप से योग करने पर बच्चों के मस्तिष्क का विकास सही रूप से होता है।
  5. योग के द्वारा बच्चों की जिद्द को ठीक किया जा सकता है और जिन बच्चों को गुस्सा अधिक आता है। योग के द्वारा उनका गुस्सा भी शांत हो जाता है।
  6. बच्चों को फिट रहने औए मौसमी बीमारियों से बचने के लिए योग फायदेमंद होता है।
  7. इससे बच्चों में तीव्रता पैदा होती है।

बच्चों के योग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

बच्चों के लिए योग जानना जितना आवश्यक है उतना है जरुरी है कुछ बातों का ध्यान रखना जैसे कि :-

  1. बच्चों का योग के समय पेट खाली होना चाहिए ।
  2. बच्चों को नियमित रूप से उसी स्तिथि में योग करवाना चाहिए।
  3. योग की शुरुआत में सब कुछ एक साथ न करवाएं।
  4. बच्चों को योग के बीच शवासन जरूर करवाएं, ताकि बच्चें थके न।
  5. आप भी बच्चों के साथ योग आसन करें।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment