बालों की देखभाल

दो मुहे बाल ट्रीटमेंट – ऐसे पाए छुटकारा

Hair split ends home remedies in hindi.

क्या आप अकसर अपने दो-मुंहे बाल से परेशान रहती हैं… क्या खुला बाल रखने में आपको शर्म आती है… क्या कोई आपके बालों को झाड़ू बोलता है…अगर सबका जवाब हां में हैं तो घबराए नहीं। बालों के खूबसूरती कम करने वाली यह समस्या हर महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी मानी जाती है। बता दें कि दो-मुंहे बाल होने का कारण विटामिन ई और मिनरल्स की कमी होती है। हालांकि बालों की देखभाल के नुस्खे मौजूद हैं जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी।

सबसे पहले जाने क्या है दो-मुंहे बालों के कारण

1. धूप की रोशनी, धूल और पर्यावरण के प्रदूषण के कारण आपके दो-मुंहे हो सकते हैं।
2.बार-बार शैम्पू (shampoo) करने से भी यह समस्या का प्रमुख कारण है।
3.बालों की स्टाइलिंग कराने से भी बाल जल्दी दो-मुंहे हो जाते हैं।
4.बालों पर अकसर केमिकल्स का इस्तेमाल करने से भी जैसे की रंगना या फिर पर्मिंग (perming) की वजह से दो-मुंहे हो जाते हैं।
5.गर्म पानी से अपने बालों को बार-बार धोने से भी इनको नुकसान पहुंच सकता है।
6.यही नहीं, बालों में तेल का ज़्यादा प्रयोग ना करने से भी बाल जल्दी दो-मुंहे हो जाते हैं।
7.क्लोरीन (chlorine) युक्त पानी या कठोर पानी का प्रयोग करने से भी दो-मुंहे बालों की समस्या उत्पन्न होती है।

आइए अब बताते हैं कुछ घरेलू उपचार जिससे आपको मिल सकती है दो-मुंहे बालों से राहत:

1.सबसे पहले पपीते का गुदा ले लें, अब गूदे में 1 कप दही मिलाकर अच्छी तरह मिला लें और फिर पूरे बालों में एक समान रूप से लगा लें और एक घंटे बाद नेचुरल शैम्पू से धो लें।
2.अरंडी और सरसों के तेल को बराबर मात्रा में लें, फिर बालों की अच्छी तरह से मालिश करें।
3. अब 1 कप दही में 2 चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिलाकर बालों पर लगाएं। बता दें कि शहद बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है और दो मुंहे होने से रोकता है।
4. हेल्थ को खराब करने वाली बियर आपके बालों के दो मुंहेपन को रोकने में मददगार है। इसे दोमुहे/स्प्लिट एंड्स बालो पर जरूर लगाएं और कुछ देर बाद धो डालें।
5. हल्के गुनगुने ओलिव ऑयल को बालों में लगाएं, यह आपके बालों के लिए कंडीशनर का काम करेगा और साथ ही बालों को दो-मुंहा होंने से भी रोकेगा।
6. घर में रखा बादाम और नारियल जैसे प्राकृतिक तेल भी बालों को दो-मुंहे होने से बचाते हैं, इसलिए इनसे लगातार मालिश करते रहें।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment