आयुर्वेदिक उपचार बालों की देखभाल

बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे

Aloe vera benefits for hair care in hindi.

बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे आपकी बालों की देखभाल के लिए यह रुखे, बेजान बालों, गंजेपन, रूसी को दूर करता है, aloe vera benefits for hair in hindi.

धृतकुमारी के नाम से जाना जाने वाला एलोवेरा एक औषधीय पौधा है, जिसका महत्व प्राचीन काल से है। ऋषि मुनि इसका उपयोग प्राचीन काल से करते आ रहे हैं। एलोवेरा के पत्तों के जेल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं इसलिए औषधि की दुनिया में इसे संजीवनी भी कहा जाता है। भारत में इसे कई रूपों में प्रयोग में लाया जाता है। आज हम बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदों के बारे में बताएंगे।

ऐलोवेरा जेल में 20 मिनरल्स।, 12 विटामिन्सज, 18 अमीनो एसिड्स और 200 प्रकार के पोषक तत्व पाएं जाते हैं। इसलिये लोग इसे खाते भी हैं और बालों में भी लगाते हैं। अगर आपको भी अपने बालों की चिंता है तो एलोवेरा जेल का अभी से ही प्रयोग करें।

एलोवेरा जेल की मदद से सूखे, डल और ना संभल पाने वाले बालों की समस्या को दूर करके उनमें निखार डाला जा सकता है। यह बालों को मजबूती देता है, बालों का बढ़ना शुरू करता है और साथ ही बालों को स्वस्थ और चमकदार भी बनाता है।

बालों में एलोवेरा जेल के फायदे

#1 रूसी की समस्या को करे दूर

एलोवेरा से न केवल बाल मजबूत होते हैं बल्कि रूसी की समस्या से भी निजात मिलता है। बालों में एलोवेरा जेल लगाने से उनमें नमी आती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक इंजाइम्सल डेड सेल्से, फंगस और रूसी को दूर करते हैं।

#2 शैंपू के रूप में करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि एलोवेरा शैंपू की तरह भी काम करता है। स्कैरल्पर पर शैंपू की तरह इस्तेलमाल कर सकते हैं। इससे बाल नरम और चमकदार बनते ही हैं साथ ही बाल घने और लंबे भी होते हैं। घर पर शैंपू बनाने के लिए आप एलोवेरा जूस में नारियल तेल, दूध और गेहूं को मिलाकर बनाएं।

#3 एक बेहतर कंडीशनर

बाजार में बहुत तरह के कंडीशनर मिलते हैं, जो केमिकल युक्त होते हैं। एलोवेरा एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है। इससे बाल न केवल सिल्की बल्कि शाइनी और स्मूथ होते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा के पत्तों से एलोवेरा निकालना होगा। फिर इसे पेस्टह बनाएं और सिर पर लगाएं। फिर 15-20 मिनट रुक कर बालों को धो लें।

#4 रुखे, बेजान और डैमेज बालों के लिए आता है काम

एक छोटे से कप में ऐलोवेरा जेल लें और उसमें 2 चम्मएच मेथी पावडर तथा 1 चम्मकच कैस्टकर ऑइल मिक्से करें। फिर इसे सिर पर मास्क की तरह लगाएं। रातभर छोड़ दें तथा फिर सुबह बालों को धो लें। इससे रुखे, बेजान और डैमेज बालों की समस्या से आपको निजात मिल सकता है।

#5 तैलीय बालों की समस्या को करे दूर

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल से आप तैलीय बालों की समस्याओं को दूर करने कर सकते हैं। बालों और स्कैेल्पक में तेल की अतिरिक्तो मात्रा को सामान्य कर बालों की शक्ति को भी बढ़ाने में एलोवेरा जेल का जवाब नहीं।

#6 गंजेपन की समस्या को करे दूर

गंजापन या बहुत अधिक बाल झड़ने की समस्या आम हो चली है। गंजेपन के कारण कई लोग उम्र से बड़े दिखाई देने लगते हैं। आप गंजेपन को रोकना चाहते हैं, तो नैचुरल तरीके को अपनाइए। इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों में से जेल निकाल लें और अपनी उंगलियों से इसे अपने सर में लगाए।

#7 सिर की खूजली से पाएं राहत

कई लोग सिर की खूजली से हमेशा परेशान रहते हैं। ऐसे में एलोवेरा की पत्तियों का जेल लगाना चाहिए। क्योंकि एलोवेरा में बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं, जो सिर की खुजली को आसानी से कम कर सकते हैं।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment