हेल्थ टिप्स हिन्दी

चॉकलेट के अनसुने फायदे – ब्लड प्रेशर और वजन करता है कम

Chocolate health benefits and side effects in hindi.

चॉकलेट कोकोनेट के बीजों से तैयार की गई ऐसी मिठाई है, जिसे बच्चो से लेकर बूढों तक सभी पसंद करते हैं, इसका रंग भूरा होता है और इसने हमारे खाने, रहने और रोमांंस के तरीके को बदल दिया है। चॉकलेट की दुनिया खुशियों से भरी होती है। इससे हमारा मन तो संतुष्ट होता ही है साथ ही आत्मा भी।चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे जन्मदिन में ही नहीं बल्कि समारोह में भी गिफ्ट के तौर में शामिल किया जाता है। यह आकर्षित और अलग अलग फ्लेबर में उपलब्ध है, ऐसे में आप चाहकर भी इसका स्वाद लेने से खुद को नहींं रोक सकते। चॉकलेट में स्वाद के अलावा इसके बहुत से फायदे भी हैंं और नुकसान भी होते हैं।

इस बीमारी में काम आता है चॉकलेट

तनाव को कम करती है चॉकलेट
अगर आप तनाव से गुजर रहें हो, तो आपको लगातार दो सप्ताह तक डार्क चॉकलेट खानी चाहिए, इससे आपका तनाव कम होता है, क्योंंकि चॉकलेट तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन नियंंत्रित होते हैं। डार्क चॉकलेट खाने से हाई ब्लड प्रेशर संतुलित होता है। चॉकलेट को ऑक्सीडेटिव तनाव घटाने के लिए भी शक्तिशाली माना जाता है, साथ ही कोको में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए फायदेमंद होते हैं।

दिल के लिए फायदेमंंद होती है चॉकलेट 
चॉकलेट खाने से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। चॉकलेट ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है, जब हम अधिक मात्रा में चॉकलेट खाते हैं तो हम दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। चॉकलेट में पोटेशियम और कॉपर होता है इससे स्ट्रोक और ह्रदय संबंधी रोगों की संंभावना कम होती है। चॉकलेट खाने से ब्लड क्लोटिंंग नहींं होती यह दिल के लिए बढ़िया रहता है। यह बीपी में लाभकारी है। चॉकलेट हफ्ते में थोड़ी-थोड़ी खाने से बीपी को आसानी कम किया जा सकता है।

मुड को बेहतर करती है चॉकलेट 
जब भी हमारा मुड खराब हो, तब हमे चॉकलेट का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से उनमें आत्म –सन्तुष्टि बढ़ती है। चॉकलेट का सेवन मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत कारगर होता है।

वजन को कम करती है चॉकलेट
जो व्यस्क नियमित रूप से चॉकलेट खाते हैंं, उनका बॉड़ी मास एडेक्स चॉकलेट न खाने वालो की तुलना में कम रहता है।

बेहतर एंटी एन्जिंंग के लिए जरूरी है चॉकलेट 
चॉकलेट में मौजूद कोको फ्लैवनाल बढ़ती उम्र के लक्षणोंं को जल्दी नहींं आने देता। रोजाना चॉकलेट के दो कप पीने से वृद्ध लोगोंं का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है , उनके सोचने की क्षमता भी तेज होती है।

खांंसी के लिए बेहतर है चॉकलेट
चॉकलेट का सेवन करने से हम ख़ासी से राहत पा सकते हैं, इसका सेवन करने से हम पुरानी से पुरानी खांसी से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसको हम एक पेनकिलर के रूप में ले सकते हैं। चॉकलेट खाने के बाद ऐसे हार्मोन निकलते हैं, जिससे दर्द का एहसास नहींं होता।

चॉकलेट खाने के नुकसान
1. चॉकलेट खाने से बच्चो में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है, जो एक तरह से मधुमेह को न्योता देने के सामान है, हफ्ते में एक चॉकलेट से कोई नुकसान नहींं है, लेकिन लगातार चॉकलेट खाने से मोटापे की समस्या भी हो सकती है और मधुमेह, रक्तचाप, धमनियों का कड़ा होने जैसी समस्या भी हो सकती है।

2. चॉकलेट का अधिक सेवन करने से मस्तिष्क की कार्य क्षमता धीमी हो जाती है , जिसके कारण सिरदर्द हो सकती है।

3. चॉकलेट के ज्यादा सेवन से एकाग्रता न हो पाने की समस्या हो जाती है, इसके अलावा स्वाद और ताजगी के लिए इसमेंं मिलाए जाने वाले कई तत्व और रसायन जिगर तथा गुर्द्र के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment