शरीर के अंग हेल्थ टिप्स हिन्दी

शराब के दुष्परिणाम – ये 7 अंग होते हैं खराब

Side effects of Alcohol in hindi.

जाने शराब के दुष्परिणाम - शराब पीने के नुकसान ह्रदय, लिवर, दिमाग, इम्युनिटी सिस्टम, पाचन तन्त्र, अग्न्याशय और ऑंखें को होते हैं, Alcohol side effects hindi.

शराब का सेवन करना या न करना व्यक्ति की पसंद पर निर्भर करता है। लेकिन भारत में इसे एक बुराई की नजर से देखा जाता है, क्योंकि शराब का सेवन करने से हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि शराब का सेवन करने से त्वचा और पाचन शक्ति पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है, इसके इलावा भी शराब के दुष्परिणाम बहुत ज्यादा हैं ।

शराब का सेवन करने से महिलाओं और पुरुषों दोनों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव पड़ता है। शराब का सेवन महिलाओं के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। लंबे समय तक शराब का सेवन करने से शरीर में विटामिन बी1 की कमी आ जाती है जिससे आँखों में कमजोरी और आँखों की मांसपेशियों को नुकसान हो सकता है। इस बात को बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शराब का सेवन करने से हमारे जिगर पर ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य अंगों पर भी इसका असर पड़ता है। वो शारीरिक अंग कुछ इस प्रकार है…

शराब के दुष्परिणाम

1. ह्रदय

शराब का अधिक मात्रा में सेवन करने से दिल की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है। जिससे कारण ह्रदय तक पहुंचने वाला रक्त सही गति से वहां तक नहीं पहुंच पाता। और फिर हार्ट अटैक तथा हाई बीपी हो सकता है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शराब के दुष्परिणाम किस हद तक हमारी सेहत पर फर्क डाल सकते हैं।

2. दिमाग पर असर

शराब का सेवन करने से दिमाग पर हानिकारक असर पड़ता है। शराब में इथनाल मौजूद होता है जिससे हमारे मूड और व्यवहार में बदलाव आता रहता है।

3. पाचन तन्त्र पर असर

शराब का सेवन करने से पाचन तंत्र पर प्रतिकूल असर पड़ता है और इसके साथ ही यह पेट के जरूरी हिस्सों पर भी अपना दुष्प्रभाव डालती है। ऐसे में पेट और पाचन तन्त्र अपना कार्य सही से नहीं कर सकते।

4. लीवर पर असर

शराब का अधिक सेवन करने से लीवर में हेपेटाइटिस हो जाता है। जिसे हम दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि हमारा लीवर खराब हो जाता है। जिससे इंसान को भारी मूल्य चुकाना पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिलाओं में शराब से नुकसान पुरुषों की तुलना में अधिक होता है।

5. इम्युनिटी सिस्टम

हमारा इम्यून सिस्टम जो हमारे शरीर को सभी तरह की बीमारियों से बचाने और रोगमुक्त करने में मदद करते हैं। ऐसे में जब हम शराब का सेवन करते हैं तब इस पर बहुत बुरा असर पड़ता है जो शराब के दुष्परिणाम में सबसे घातक हो सकता है। इससे कैंसर से जुड़े हुए लोगों को खतरा समान्य लोगों के मुकाबले अधिक होता है।

6. अग्न्याशय

शराब का सेवन करने से कुछ समय के लिए अग्न्याशय कन्फ्यूज हो जाता है। जिसके कारण अग्न्याशय जो इन्जाइम बनाता है उसको यह छोटी आंत के पास भेजने की बजाए खुद ही अंदर निकालने लग पड़ता है। जिससे अंत में सूजन होने लग पडती है और डायरिया, दिल का तेजी से धड़कना या पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द शुरू हो जाती है।

7. आँखों में कमजोरी

शराब का सेवन करने से शरीर में विटामिन बी-1 की कमी आ जाती है। जिससे आँखों में कमजोरी के साथ आँखों की मांसपेशियों को नुकसान होता है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment