लीवर

लीवर क्या है, उसके कार्य और लीवर के रोग

Liver : What is liver, its important functions and its diseases in hindi.

लिवर क्या है, उसके कार्य और लिवर के रोग - What is liver, its diseases and works in hindi

लीवर क्या है

– लीवर को हम हिंदी में जिगर के नाम से जानते हैं यह हमारे शरीर का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। यह हमारे पेट के दाहिने और होता है। यह लाल और भूरे रंग की होती है जब हम इसे स्पर्श करते हैं तब यह रबड़ की तरह महसूस होती है। इसका वजन 2.5 से लेकर 3 पोंड तक हो सकता है।

लीवर का मुख्य काम होता है हमारे शरीर की बहुत सी क्रियाओं को अपने नियंत्रण में करना। जब भी हमारा लीवर खराब हो जाता है, तो हमारे शरीर के कार्य करने की क्षमता खत्म होने लगती है और जब भी हमारे लीवर में किसी तरह की परेशानी होती है तो हमें उसका इलाज सही समय पर करवा लेना चाहिए। नहीं तो हमें गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

हमें लीवर की समस्या का सामना तब करना पड़ता है जब हम अधिक मात्रा में शराब का सेवन, धूम्रपान, तले हुए भोजन का अधिक सेवन, खट्टा अधिक खाना आदि ।

लीवर के कार्य 

लीवर हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण काम करता है जैसे की भोजन पचाना इसका कार्य पित्त का उत्पादन करना भी होता है। पित एक ऐसा तरल पदार्थ होता है जो हमारी पित्ताशय की थैली में वसा और विटामिन के अवशोषण के लिए अति आवश्क है, जो खून को छानने में मदद करता है। जब भी हम किसी तरह का नुकसानदायक पदार्थ लेते हैं, तब लीवर निष्क्रिय कर देता है और प्रोटीन पैदा करता है जो हमें संक्रमण होने से बचाता है। लीवर के कार्य कुछ इस प्रकार से हैं जैसे कि :-

  • एंजाइम सक्रियण
  • पित्त उत्पादन और मलत्याग
  • रक्त डिटॉक्सिफिकैशन ( detoxification ) और शुद्धिकरण

भण्डारण ग्लाइकोजेन
चयापचय वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट
कोलेस्ट्राल हार्मोन के मलत्याग

लीवर के रोग

जब भी हम अपना सही से ध्यान नहीं रखते या फिर अपने खान पान में लापरवाही करते हैं तब हमारे लीवर में खराबी आने लगती है। जिसके कारण हमारे लीवर को कई रोगों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि :-

1. विषाणुज हेपेटाइटिस
यह एक ऐसा विकार होता है जिसमेंं संक्रमित रोगों के लीवर में सूजन पैदा हो जाती है। यह हेपेटाइटिस वायरस से फैलता है ।

2. ऑटोइम्यून डिसऑर्डर
इससे हमारे शरीर के तंत्रिका तन्त्र, कोशिकाओं और उतकों को नुकासन पहुंचता है। इस रोग से हमारे लीवर पर असर पड़ता है और हमारे लीवर की कार्य क्षमता घटती है।

3. लिब्र सिरोसिस
यह एक धीमी गति से बढ़ने वाला रोग होता है। इसमे लीवर अपने आकर में न रहकर सिकुड़ने लगता है और अपना लचीलापन खो कर कठोर हो जाता है।

4. फैटी लीवर
लीवर में जब वसा या अधिक फैट जमा होने वाला संक्रमण को हम फैटी लीवर बोलते हैं।

5. लीवर फेल्योर
लीवर से संबंधित बीमारी जब किसी लंबे समय से हो रहो हो और वह ठीक भी न हो तब हमारा अंग काम करना बंद कर देता है। जिसे हम लीवर फेल्योर कहते हैं ।

6. लीवर कैंसर
यह रोग लीवर की कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि से पैदा होता है।

7. लीवर एबसेस
लीवर एबसेस को आम भाषा में जिगर में फोड़ा कहते हैं ।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment