पुरुष स्वास्थ्य

शेविंग टिप्स – शेव करने से पहले जरूर पढ़ें

Shaving tips in hindi for men

आपने अपने घर में अपने पापा, भाई या फिर पति को शेव करते हुए देखा होगा। जेंट्स अपने लुक को अच्छा करने के लिए शेव जरूर करते हैं। आमतौर पर शेविंग को सिर्फ बेस्ट शेविंग क्रीम और रेजर से ही जोड़कर देखा जाता है। यह सोच दिमाग में बन बैठी है कि जितना महंगा रेजर या फिर शेविंग क्रीम इस्तेमाल करेंगे चेहरा उतना ही अच्छा रहेगा।

क्या आपको भी यही लगता है कि बेस्ट रेजर और शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर लेना ही पर्याप्त है? कई लोगों का कहना होगा कि शेव करने के बाद आफ्टर शेव का इस्तेमाल करना जरूरी होता है लेकिन ऐसा नहीं है। आपको बता दें कि सिर्फ अच्छे उत्पादों का इस्तेमाल करना ही पर्याप्त नहीं है। शेव करने के दौरान ज्यादातर पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका रिजल्ट बहुत ही खराब होता है।

आइए बताते हैं आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जिसका पता भी नहीं चलता है पर इनका प्रभाव साफ नजर आता है :

ठंडा पानी को एवॉयड करें

 शेविंग के दौरान अकसर आप जल्दी में ठंडे पानी का इस्तेमाल कर बैठते हैं तो बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। ठंडे पानी से शेव करने पर पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे शेव एक समान नहीं हो पाती है। ऐसे में गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना ही बेस्ट होगा आपके लिए।

सही समय पर करें शेव

जब मन में आए तब शेव नहीं किया करें। कहते हैं ना हड़बड़ी में किया हुआ काम गलत ही हो जाता है। बता दें कि शेव करने का भी एक सुनिश्चित वक्त होता है। सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा आपके लिए कि आप एक रात पहले ही शेव कर लिया करें। सुबह उठकर हड़बड़ी में शेव करना खतरनाक हो सकता है। सोने से पहले शेव करना बेहतर विकल्प है।

रेजर का अच्छे से करें चुनाव

आजकल बाजार में कई ऐसे रेजर मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल एक से अधिक बार किया जा सकता है। ऐसे में रेजर को एक से दूसरी बार इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह धो लिया करें। ध्यान रहें कि जिस रेजर का आप इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसमें किसी प्रकार की धूल नहीं जमी हो। गंदे रेजर के इस्तेमाल से संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।

आराम से करें शेव

जैसा कि आपको मालूम है कि हमारा स्कीन सबसे सेंसीटिव होता है। ऐसे में त्वचा पर बहुत अधिक दबाव डालकर शेव करना सही नहीं होगा आपके लिए। इससे बाल भले ही अंदर तक कट जाएं लेकिन त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। हालांकि इससे तवचा में जलन भी हो सकती है।

आफ्टर शेव जरूर करें इस्तेमाल: अकसर जेंट्स शेव तो कर लेते हैं लेकिन आफ्टर शेव का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। वहीं, अगर आफ्टर शेव नहीं है तो उसकी जगह मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें, नहीं तो आपको जलन की शिकायत हो सकती है। आपको बता दें कि शेव करने के बाद आपकी त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में मॉइश्चराइजर या आफ्टर शेव का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment