हेल्थ टिप्स हिन्दी

वातावरण में ‘जहरीली हवा’ को रोकने के तरीके

Air pollution control tips in hindi.

प्राचीन सभ्यता से ही हमारे देश में हवा, पानी, पेड़-पौधे और पहाड़ों की पूजा होती रही है। यही नहीं इनको संरक्षित रखने के लिए कुछ दशक पहले और आज भी लोग आंदोलन कर रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो उनका यह आंदोलन केवल पेड़-पौधे और हवा-पानी की सुरक्षा को लेकर नहीं बल्कि हमारी और हमारे बच्चों की भविष्य की सुरक्षा को लेकर था। हमें यह बात समझनी होगी कि जब तक कुदरत (हवा, नदी, पेड़-पौधे और पहाड़) है तब तक हम हैं, अगर यह नहीं है तो हमारा भविष्य भी नहीं है। इसलिए इस चीज का इंतजार मत करो कि सरकार पहल करेगी तभी हम कुछ करेंगे बल्कि खुद कदम बढ़ाइए। अगर आप कदम बढ़ाएंगे तो आपके पीछे बहुत लोग आपका साथ देने के जरूर खड़े होंगे।

एक अनुमान के मुताबित आज दिल्ली में यदि आप 10 घंटे तक सड़कों पर घुमते हैं, तो इसका मतलब आप न चाहकर भी 42 सिगरेट पी रहे हैं, और आप इस बात को समझ ही रहे होंगे कि सिगरेट पीने के कितने नुकसान है? यह स्थिति दिवाली के अगले दिन से लगातार जारी है। अगर इस स्थिति में सुधार लाना है, तो आप सरकार के भरोसे मत रहिए बल्कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जो आपके हिस्से में जिम्मेदारी है उसे निभाइए। आइए हम आपको बताते हैं कि आपको जिम्मेदारी क्या है?

एक परिवार में एक गाड़ी
कभी दिल्ली में पक्षियों की आवाज सुनाई देती थी आज पक्षियों की जगह गाड़ियों के हॉर्न ने ले लिया है। विश्व में दिल्ली एक ऐसी राजधानी बन चुकी है जहां वाहनों की संख्या चीन की राजधानी बीजिंग के बाद सबसे ज्यादा मानी जाती है। जरूरत है इसपर लगाम लगाने की। इसके लिए आपको पर्सनल गाड़ी के कॉंसेप्ट को छोड़ना होगा और एक परिवार में एक गाड़ी हो इस सोच को अपनाना होगा।

कूड़ा न जलाएं
कूड़ा, टायर और पॉलीथिन को कभी न जलाएं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि वातावरण में हवा जहरीला न हो। इसके अलावा आप सिगरेट पीना भी छोड़ दीजिए। इससे भी वातावरण जहरीली होती है।

गाड़ी की जगह साइकिल का करें इस्तेमाल
कई बार देखा गया है कि लोग छोटे-छोटे और पास के काम के लिए गाड़ी निकाल लेते हैं। आप इसकी जगह साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। विदेशों में लोग पर्यावरण को लेकर जागरुक हो रहे हैं और वाहन की जगह साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कोशिश हम लोगों को भी करना चाहिए।

सावर्जनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
‘मैं सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल नहीं करूंगा, यह मेरे स्टेटस के लिए फिट नहीं है।’ इस तरह की धारणा आपके और आपके बच्चे के भविष्य को खराब कर सकता है। इस धारणा को अपनाकर आप लोगों को एक तरह से मैसेज दे रहे हैं कि सार्वजनिक परिवहन केवल गरीबों और आम आदमी के लिए है। इसलिए इस धारणा को आज ही तोड़ना होगा और सावर्जनिक परिवहन को अपनाना होगा।

पटाके देने की बजाये बच्चों से पौधे लगवाएं
दिवाली पर आप बच्चों को पटाके खरीद कर देते हैं। इस तरह से आप उनके जीवन में जहर घोल रहे हैं। आप पटाके की जगह त्यौहारों पर पौधे लगाने की शिक्षा दीजिए। इससे आप पर्यावरण को सुरक्षित तो रखेंगे ही, साथ ही अपने बच्चे के भविष्य को भी सुरक्षित रख पाएंगे।

बिजली की बचत
यदि कोई बिजली का उपकरण बेवजह जल रहा है तो उसे बंद करने की आदत डालिए, क्योंकि इससे भी वातावरण की हवा जहरीली होती है। एसी की जगह आप पंखे को उपयोग में लाएं। इससे न केवल आप पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएंगे बल्कि उर्जा को भी बचाएंगे। अगर आपके लिए संभव है तो सोलर और पवन उर्जा का प्रयोग जरूर करें।

आग न जलाएं
सर्दियां आने पर आग न जलाएं बल्कि गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें। क्योंकि आग जलाने से वातावरण में कार्बन डाईऑक्साईड, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साईड जैसी जहरीली हवा फैलने लगती है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।

ऐसे प्रोडक्ट को यूज में लाइए जो रिसाइकल हो
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कीजिए जो रिसाइकल हो सके। आप पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल मत कीजिए।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment