ब्यूटी टिप्स

हल्दी फेस पैक बनाने की विधि

त्वचा के लिए अगर मसालों की बात करें, तो उसके लिए हल्दी से बेहतर ओर क्या मसाला हो सकता है। हल्दी कवक विरोधी और जीवाणु एंजेट की तरह कार्य करती है। आज हम हल्दी फेस पैक के बारे में जानेंगे। हल्दी त्वचा की रंगत को हल्का करती है और त्वचा के मुंहासे और दानों को ठीक करती है। हल्दी प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और अद्भुत चमक देता है। आइये जानते हैं हल्दी फेस पैक के बारे में इसका इस्तेमाल करके आप घर में ही अपनी त्वचा पर रंगत ला सकते हैं।

 

हल्दी और दही का फेस पैक

हल्दी और दही का फेस पैक

हल्दी और दही का फेस पैक के लिए सामग्री

हल्दी – 3 – 4 चुटकी
दही – आधा कप।

हल्दी और दही का फेस पैक तैयार करने की विधि

दही और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए दही और हल्दी को एक साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और पन्द्रह मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से साथ धों लें। यह पैक त्वचा, हाथ, पैर, चेहरे आदि पर से सूर्य के कारण हुए भूरेपन को हटाने में सहायता कर सकते हैं। इसे भूरेपन के क्षेत्र पर लगा लें और पन्द्रह से बीस मिनट के बाद अपना चेहरा साफ़ पानी के साथ धो लें।

हल्दी और चन्दन का फेस पैक

हल्दी और चन्दन का फेस पैक

हल्दी और चन्दन का फेस पैक तैयार करने की सामग्री

हल्दी पाउडर – 3 – 4 चुटकी
चन्दन पाउडर – 1 – 2 चम्मच
दूध – 1 – 2 चम्मच।

हल्दी और चन्दन का फेस पैक तैयार करने की विधि

इस पैक को बनाने के ले एक कटोरे में चन्दन पाउडर और हल्दी लेकर इसमें दूध में मिलाएं। अब इसे एक चिकनी क्रीम बना लें। इस लेप द्वारा अपने चेहरे को गोल गोल करके मसाज करें। दस से पन्द्रह मिनट तक इसे सूखने दें। इस सुखें फेस पैक को ठंडे पानी के साथ धो लें। इस पैक में मौजूद चन्दन चेहरे की चमक को बढ़ाता है और गहरी त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है।

हल्दी और शहद का फेस पैक

हल्दी और शहद का फेस पैक बनाने की सामग्री

हल्दी पाउडर – 2 चुटकी
शहद – 2 – 3 चम्मच
गुलाब जल – 1 – 2 चम्मच

हल्दी और शहद का फेस पैक बनाने की विधि

इस पेक को तैयार करने के लिए हल्दी पाउडर और शहद को मिलाएं। फिर इसके बाद गुलाब जल डालकर एक लेप तैयार करें। इस लेप को अपने चेहरे और गर्दन के पास लगायें। यह पेक आपके चेहरे को झुर्रियों से बचाता है। इसके साथ ही यह आपके चेहरे को नम रखता है।

हल्दी और नींबू के रस का फेस पैक

हल्दी और नींबू के रस का फेस पैक

हल्दी और नींबू के रस का फेस पैक बनाने की सामग्री

हल्दी – 1 चम्मच
नींबू रस – 1 – 2 चम्मच।

हल्दी और नींबू के रस का फेस पैक बनाने की विधि

हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगायें। यह फेस पैक चेहरे के लिए विरंजक का कार्य करता है। इसको चेहरे पर लगाने से पिम्पल दूर होते हैं साथ ही इससे चेहरे की चमक बढती है।

नीम और हल्दी का फेस पैक

नीम और हल्दी का फेस पैक बनाने की सामग्री

लाल चन्दन पाउडर – 1 चम्मच
ताज़ी नीम की पत्तियाँ पीसी हुई – 1 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1 चम्मच
शहद – 1 चम्मच।
नीम का पानी

नीम और हल्दी का फेस पैक बनाने विधि

जो लोग चेहरे पर होने वाले दानों से परेशान होते है। उनके लिए यह विशेष फेस पैक अच्छा होता है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी और चन्दन को मिलाये और अब इसमें ताज़ी नीम की पत्तियों का लेप और शहद मिलाएं। इस लेप को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नीम का पानी भी इसमें मिला सकते हैं। यह पेक उन लोगों के लिए बेहतर होता है, जो लंबे समय से मुंहासों की समस्या से झुलस रहे होते हैं।

हल्दी और संतरे का फेस पैक

हल्दी और संतरे का फेस पैक

हल्दी और संतरे का फेस पैक बनाने की सामग्री

संतरे के छिलके का पाउडर – आधा चम्मच
शहद – 1 चम्मच
बेसन – 1 चम्मच
हल्दी – एक चुटकी
दूध – आवश्यकता अनुसार।

हल्दी और संतरे के छिलके का फेस पैक बनाने की विधि

इस लेप को बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक बर्तन में मिला लें और इसमें दूध मिलाकर चलायें। इस प्रकार करने से एक मिश्रण तैयार होगा। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर इस प्रकार लगायें कि आपकी त्वचा का हर हिस्सा ढक जाए कुछ समय के पश्चात इसे धों लें। इससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है।

बेसन और हल्दी फेस पैक

बेसन और हल्दी का फेस पैक बनाने की सामग्री

हल्दी – 1 – 2चुटकी
बेसन – 4 – 5 चम्मच
कच्चा दूध – 4 – 5 चम्मच
शहद – 3 – 4 चम्मच

बेसन और हल्दी का फेस पैक बनाने की विधि

एक कांच के कटोरे में हल्दी और बेसन को लेकर उसमें दूध और शहद को मिला लें। इन सबको अच्छे से मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। अब इस लेप का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें यह आपके चेहरे को नम रखता है। पन्द्रह से बीस मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में अपने चेहरे को गर्म पानी के साथ धो लें। यह फेस मास्क सुखी त्वचा की रंगत के लिए उपयुक्त होता है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment