हेल्थ टिप्स हिन्दी

जैतून तेल के नुकसान

जैतून तेल के नुकसान जाने विस्तार में क्यूंकि इसका प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए, Olive oil side effects in hindi.

जिस वस्तु से आपको फायदा प्राप्त होता है, वो वस्तु आपके लिए नुकसानदायक भी सिद्द हो सकती है। वो वस्तु भले ही कोई भी हो। लेकिन आज हम जैतून के तेल के नुकसान के बारे में बात करेंगे। जहां जैतून का तेल आपकी सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है वहीं आप जैतून के तेल से अपनी त्वचा पर होने वाले साइड इफ़ेक्ट को भी आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।

जब आप बाजार से जैतून का तेल लेते हो, तो इसमें कई तरह के कैमिकल मिले हुए होते हैं। जो आपकी त्वच एके लिए नुकसानदायक साबित होते हैं। यदि आपको त्वचा पर जैतून के तेल से होने वाले साइड इफ़ेक्ट के बारे में जानकारी है, तब आप इसमें सावधानी बरत सकते हैं और इसके इस्तेमाल के सही तरीके को भी जान सकते हैं। आइये जैतून तेल के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

जैतून तेल के नुकसान

1. एलर्जी की समस्या

यदि आप एलर्जी से परेशान है तब आपको जैतून के तेल का इस्तेमाल त्वचा पर नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से आपकी समस्या बढ़ सकती है। यदि आपने इसका इस्तेमाल कर लिया है तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें।

2. त्वचा पर रैशेज

जैतून का तेल लगाने से चेहरे पर चमक आती है। लेकिन सिबल के अतिरिक्त स्त्राव के कारण ऑयली स्किन वाले को इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऑयली स्किन वाले जब इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं परन्तु बाद में वो इसका इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं, ऐसे में उनकी त्वचा पर खुजली या लाल निशान हो सकते हैं।

3. ब्लैक हेड्स की समस्या

जैतून का तेल अधिक ऑयली होने के कारण आपकी त्वचा पर ब्लैक हेड्स का कारण भी बन सकता है। जैतून का तेल लगाने से त्वचा में रोम छिद्रों में मिट्टी जमा होने लगती है। जिसके कारण कोशिकाएं भी मृत हो जाती है।

4. ड्राई स्किन पर नुकसान

jaitun ke tel ke nuksan twacha ke liye

जैतून तेल के नुकसान में एक नुकसान यह है कि यह केवल ऑयली स्किन पर ही नहीं, बल्कि ड्राई स्किन को भी नुकसान पहुंचता है। इसमें ऑयली एसिड की मौजूदगी ड्राई स्किन के प्राकृतिक मॉइश्चराइज को खत्म कर देता है।

ड्राई स्किन के उपाय – घरेलू फेसवॉश

5. मुंहासों की समस्या

जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर मुंहासें भी हो सकते हैं। यह भारी होने के कारण त्वचा पर आसानी से अवशोषित नहीं हो पाता। जिसके कारण त्वचा के उपर इसकी भारी परत इकठ्ठी हो जाती है। चेहरे पर इसे लगाने से चेहरे पर धुल मिट्टी जमा हो जाती है। जिसके कारण आपके चेहरे पर कील मुंहासे हो जाते हैं।

6. छोटे बच्चे के लिए हानिकारक

यदि आप जैतून के तेल का इस्तेमाल छोटे बच्चे पर करते हो तो यह उसके लिए हानिकारक सिद्द हो सकता है। क्योंकि आपको इस बारे में नहीं पता की उसे एलर्जी है या नहीं। इसलिए कभी भी बच्चों की मसाज जैतून के तेल के साथ नहीं करनी चाहिए।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment