हेल्थ टिप्स हिन्दी

पपीता खाने के नुकसान

पपीता खाने के नुकसान और क्यों नहीं खाना चाहिए प्रेगनेंसी या गर्भावस्था में पपीता, papita khane ke nuksan aur na khayen pregnancy mein

आज हम आपको पपीते के नुकसान के बारे में जानकारी देंगें। पपीता हमारी सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी फल होता है, क्योंकि इसका सेवन करने से हमारी सेहत को बहुत ही फायदे प्राप्त होते हैं। पपीते का सेवन करने से हम कई तरह की बीमारियों से बच जाते हैं जैसे मुंह में छालें, पेट की गैस, बवासीर, दाद, कब्ज, गले की सुजन आदि में केला बहुत फायदेमंद होता है। पपीते के जहां इतने फायदे होते हैं वहीं पपीता खाने के नुकसान भी हो सकते हैं।

पपीते में पपाइन और बीटा कैरोटिन मौजूद होते हैं, जो अस्थमा और पीलिया का कारण बनते हैं। केले का सेवन करने से खून पतला होने लगता है। इसलिए सर्जरी के बाद पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे घाव जल्दी नहीं भरते। आइये जानते हैं पपीते के नुकसान के बारे में।

पपीता खाने के नुकसान – Papita khane ke nuksan

किडनी में पथरी

यदि पपीता पांच इंच लंबा है तो इसमें 60 मिली विटामिन सी की मात्रा मौजूद है। विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाता है। लेकिन पपीते का अधिक सेवन करने से किडनी में पथरी की आशंका अधिक हो जाती है।

श्वास संबंधी बीमारी

पपीते का अधिक सेवन करने से श्वास संबंधी बीमारी हो सकती है। इसका सेवन करने से दिल की धडकन की गति धीमी हो जाती है। जिसके कारण कई रोग उत्पन्न हो सकते हैं। पीलिया का अधिक सेवन करने से अस्थमा जैसी बीमारी हो सकती है।

पीलिया होना

पपीते का अधिक सेवन करने से त्वचा संबंधी शिकायत हो सकती है। क्योंकि पपीते में बीटा कैरोटिन की मात्रा अधिक होती है, तो आपकी त्वचा की रंगत को बिगाड़ देते हैं। पपीते का अधिक सेवन करने से आँखे और हथेलियाँ पीली पड़ने लगती है। ऐसे में पीलिया होने का खतरा रहता है।

गर्भावस्था में हानिकारक

पपीता खाने के नुकसान

गर्भावस्था में पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में गर्भपात हो सकता है। इसमें मौजूद पोपाइन एंजाइम, ऑक्सीटोसीन, प्रोस्ट प्रोस्टाग्लेडिन के जैसा काम करता है। यह हार्मोन को संकुचन और प्रसारण के लिए जाने जाते हैं। इससे गर्भवती महिला को हेमरेजिक प्लेसेंटा की तकलीफ हो सकती है।

शिशु के लिए तकलीफ

कई बार दूध पिलाने वाली माँ से हरे पपीते का सेवन करने के लिए कहा जाता है, लेकिन पपीते में एंजाइम की मात्रा पाई जाती है। जिससे शिशु को तकलीफ हो सकती है।

रक्त का पतला होना

पपीते का अधिक सेवन करने से खून पतला होने लगता है। इसलिए सर्जरी के बाद पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए।

लेटेक्स से एलर्जी

यदि आपको लेटेक्स से एलर्जी हो तो पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन, दर्द, खुजली पपीते का सेवन करने से उभरने लगे तब आपको ऐसे में पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment