लाइफस्टाइल

बातचीत करने का तरीका

बातचीत करने का तरीका

यदि आपने शीर्ष अधिकारियों या व्यवसायिक लोगों के साथ समय बिताते हैं, तो संभवतः आपको पता चल जाता है कि उनमें से अधिकतर लोग आपकी की तरह नहीं बोलते हैं। उनकी मुखर मौजूदगी के लिए एक पहचान योग्य आत्मविश्वास, लय और स्पष्टता है, जो सुनने वालो को प्रेरित करती है और प्रेरणा देती है। आइए जानते हैं कि किसी व्यक्ति से बातचीत करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

बातचीत करने का तरीका

बातचीज करने के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करें

किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति का चुनाव करना होगा, जिससे आप अपनी बात कह सकते हैं। सही व्यक्ति के चुनाव से आप न केवल आप अपनी बात पूरी तरह से कह पाते हैं बल्कि उनसे आपनी बात मनवा भी लेते हैं।

सबसे पहले सामने वाले की बात सुनने की आदत डालें

जब आप किसी नए व्यक्ति से मुलाकात करते हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान दीजिए कि कुछ बोलने से पहले सामने वाले की बात को अच्छी तरह से सुनें। इससे सामने वाला व्यक्ति आपके अंदर रुचि दिखाएगा। जब आपको लगता है कि आपको आने बात रखनी है, तो उस समय अपने विचार को रखें। यह बातचीत करने की एक कला है।

स्माईल करें

स्माईल करें

जब आप किसी से बात कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान दीजिए कि अपने चेहरे पर मुस्कान जरूर लाइए। आपकी एक स्माइल से आप बातचीत को और हेल्दी बना सकते हैं। इस बात ख्याल रखिए कि स्माइल उसी समय दें जब जरूरत हो। किसी भी बात पर या किसी नए व्यक्ति के मुलाकात स्माईल मत कीजिए।

हर बात को साझा न करें

जब आप किसी बात करें, तो इस बात का ध्यान दीजिए कि आप अपने बारे में बहुत सारी चीजों को साझा न करें। बातचीत करने से पहले आपको किस चीज को शेयर करना इस बात का जरूर विचार कर लें।

जहां जरूरत है वहीं बोलें

जहां जरूरत है वहीं बोलें

हर जगह अपने विचार रखने के जरूरत नहीं है। खुद को खामोश रखना भी एक बड़ी बात है। इससे आप बिना कुछ कहे आप अपनी बात बोल भी सकते हैं। अगर कोई आपको बातों पर आपसे आंख नहीं मिलाना चाहता, तो यह संकेत है कि वह व्यक्ति आपसे बातचीत करने में रुचि नहीं रखता है।

सवाल पूछने की करें कोशिश

किसी से बात करने का हुनर यह है कि आप सामने वाले से समय-समय पर सवाल पूछिए, जिससे बातचीज को रुचिकर बनाया जा सके। इससे आप बात को लंबे समय तक खींच सकते हैं। इस बात का ध्यान दीजिए कि आप फिजूल के सवाल न पूंछें। अगर कोई आपसे बात नहीं करना चाहता, तो आप उस पर बिना वजह दबाव न डालें।

बातचीज करते समय बॉडी लैंग्वेज का जरूर ध्यान दें

बातचीज करते समय बॉडी लैंग्वेज का जरूर ध्यान दें

जब आप किसी से बात कर रहें तो आप स्माइल के अलावा आई कॉन्टेक्ट का भी ध्यान दीजिए। इस तरह का बॉडी लैंग्वेज यह दर्शाता है कि आप सामने वाले की बात में रुचि दिखा रहे हैं और उसे सम्मान दे रहे हैं।

आपके शरीर की बॉडी लैंग्वेज चिंता को दर्शाती है। यह लोगों से बात करने के लिए भयभीत हो सकता है, खासकर यदि आप शर्मीले हैं। इसलिए बॉडी लैंग्वेज को पर्फेक्ट करने के लिए अपने अंदर विश्वास जरूर लाइए।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment