योग मुद्रा

शीर्षासन योग करने की विधि और लाभ

Shirshasana yoga health benefits and steps in hindi.

शीर्षासन योग करने की विधि और लाभ - shirshasana benefits in hindi

योग एक ऐसी चीज है जिसकी सहायता से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। अगर आप दवा खाने से हिचकिचाते हैं या फिर दवा खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तो फिर आपको योग करना सीख लेना चाहिए। योग के लिए कोई उम्र नहीं है, आप किसी भी उम्र में इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसके बहुत ही फायदे हैं।

अगर आप किसी एक आसन को ध्यान से और सावधानी के साथ करते हैं तो आपको उस आसन से बहुत ही फायदे होंगे। ‘शीर्षासन’ भी एक ऐसा आसन है. इस आसन से न केवल आप अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं बल्कि झड़ते और सफेद होते बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इसकी विधि और फायदों के बारे में…

शीर्षासन योग करने की विधि

शीर्षासन योग करने के लिए के सबसे पहले समतल स्थान पर कंबल या चटाई आदि बिछाकर वज्रासन की अवस्था में बैठ जाएं। अब आगे की ओर झुककर दोनों हाथों की कोहनियों को जमीन पर टिका दें। दोनों हाथों की उंगलियों को फंसाकर आपस में जोड़ लें। अब सिर को दोनों हथेलियों के मध्य धीरे-धीरे रखें और उसे जमा दें। सिर को जमीन पर टिकाने के बाद धीरे-धीरे शरीर का पूरा वजन सिर छोड़ते हुए शरीर को ऊपर की उठाना शुरू करें। इसके लिए धीरे-धीरे पैरों को धड़ के समीप लाइये और घुटनों को मोड़िये ताकि पीठ सीधी तनी रहे। यह ध्यान रखिए जाघों का दबाव उदर एवं निचली छाती पर रहे। इसके बाद शरीर का भार सिर पर लें। एक पैर उठाने के बाद दूसरा उठाइए। इसके बाद शरीर को सीधा कर लें। इस अवस्था में शरीर हाथों और सिर के सहारे संतुलित रहेगा। बस यही अवस्था को शीर्षासन कहा जाता है। यह आसन सिर के बल किया जाता है इसलिए इसे शीर्षासन कहते हैं।

इस चीज का ध्यान रखें कि श्वास लेने की प्रकिया सामान्य हो। शुरुआती रूप से वैसे तो आप अंतिम स्थिति 30 सेकेंड तक रूकें। इसके अलावा जो लोग इस आसन को कई सालों से लगातार करते आ रहे हैं वह 30 मिनट तक रूक सकते हैं। वैसे तो स्वस्थ्य रहने के लिए आपको 3 से 5 मिनट तक इस आसन को करते रहना चाहिए।

शीर्षासन योग करने के लाभ

  • इस आसन के करने से आप शारीरिक रूप से आप मजबूत होते हैं साथ ही यह आपके संतुलन बनाने की क्षमता को भी विकसित करता है।
  • शीर्षासन तनाव को दूर करने में सहायक है। यह एक ऐसा आसन है जो आपके अंदर के डर, घबराहट और बेचैनी को भी कम कर देता है। इससे आपका मूड सही रहता है।
  • इससे मस्तिष्क का रक्त संचार बढ़ता है, जिससे की स्मरण शक्ति काफी अधिक बढ़ जाती है।
  • शीर्षासन से हमारा पाचनतंत्र स्वस्थ रहता है। यह हर्निया, कब्ज आदि रोगों को दूर करता है।
  • यह असमय बालों का झडऩा एवं सफेद होना दूर करता है। इस आसन के करने से आपके बाल घने और काले होते हैं।
  • इस आसन से हमारे पूरे शरीर की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती है।
  • आंख में जलन, आखों में सूजन या आख में लगे चश्में को हटाना है तो आप शीर्षासन करना शुरू कर दें।
  • लगातार शीर्षासन करने से आप स्किन संबंधित समस्या को दूर कर सकते हैं। यह झुर्रियों और चेहरे के दानों को दूर करने में भी सहायक है

शीर्षासन योग – सावधानियां

  • जिस व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की शिकायत है या दिल की बीमारी हो वह इस आसन को हरगिज ना करें।
  • आंखों से संबंधित कोई बीमारी हो, तब भी इस आसन को नहीं करना चाहिए।
  • गर्दन में कोई समस्या और चक्कर आने की स्थिति में भी इस आसन को न करें।

नोट: सबसे जरूरी चीज, यदि आप पूर्णत: स्वस्थ नहीं है तो इस आसन के अभ्यास से पूर्व किसी योग एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य करें।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment