करेला खाने के फायदे

करेले का नाम सुनते ही कड़वेपन का एहसास हो जाता है। यकीन मानिये इस हरे और गहरे रंग की इस सब्जी का स्वाद भले ही मन को न भाए पर इसमें ढ़ेर सारी एंटीऑक्सिडेंट और जरुरी विटामिन होती है। करेले का सेवन कई रूपों में किया जा सकता है। इसका जूस भी पी सकते हैं। इसका अचार बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल सब्जी के रूप में तो किया ही जाता है।

इसमें प्रचुर मात्र में विटामिन ए, बी पाये जाते हैं। इसके अलावा केरोटीन, बीटा केरोटीन, लौह तत्व, जिंक, पोटैशियम और मैंग्नीज जैसे फ्लेवोनॉयड भी पाये जाते हैं।

करेले के फायदे