वियाग्रा जला सकती है शरीर की चर्बी को: शोध

एक खबर के अनुसार वियाग्रा के कई नुकसान के साथ ही एक फायदा भी है. एक ऐसा फायदा जिससे दवा उद्योग में वियाग्रा को लेकर सकारात्मक उत्साह देखने को मिला है. 

डेलीमेल की एक खबर के मुताबिक वियाग्रा के सेवन से वज़न घटती है. चीन में हुए एक शोध के अनुसार वियाग्रा कैलोरी जलाकर शरीर से चर्बी कम करती है. चूहों पर किया गया यह शोध सफल रहा और अब यह शोध इंसानों पर भी की जाने की बात हुई है. 

भावी अध्ययन में पुरूषों को सप्ताह के एक दिन में तीन बार वियाग्रा देकर यह जानने की कोशिश की जायेगी कि उसका शरीर की चर्बी पर क्या असर पड़ता है. शरीर में चर्बी तब बढ़ती है जब हम जरूरत से अधिक खाते हैं वो भी बिना कैलोरी को संतुलित किये जाने वाले उपायों को अपनाये. 

शोधकर्ताओं के अनुसार ठंडे तापमान में नुकसान पहुँचाने वाली चर्बियाँ गर्मी पैदा करने वाली चर्बियों में परिवर्तित हो जाती है. ब्राउनिंग नामक यह प्रक्रिया वियाग्रा खाने पर भी होती है. यही कारण है कि वियाग्रा वज़न घटाने में मददगार है.