घर पर फेस वाश बनाने की विधि

अपनी त्वचा को लेकर अधिकतर लोग सतर्क रहते हैं। ऐसे लोग बिना सोचे समझे बाजार में मिलने वाले कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते। इनके लिए त्वचा की देखभाल बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए ऐसे लोग बाजार में जाने की बजाय घर पर बनाई गई फेस पैक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि घर पर फेसवॉश को कैसे बनाया जाए।

घर पर बनाई हुई फेसवॉश से त्वचा संबंधित समस्याओं से आपको निजात मिलता है। यह त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं होता और काफी सस्ते भी होते हैं।

घर पर फेस वाश बनाने की विधि

अनन्नास और नींबू

पित्तनाशक, कृमिनाशक और हृदय रोगों के लिए हितकारी अनन्नास शारीरिक शक्ति को विकसित करता है। विटामिन सी से भरपूर अनानास साफ और चमकदार त्वचा को बनाए रखने के लिए उत्कृष्ट है जो क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत में मदद करता है और त्वचा की चमक को बरकरार रखता है। अनन्नास का फेसवॉश बनाने के लिए इसे एक कटोरी में अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद इसमें नींबू पानी या गुलाब जल मिला लें और इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। आपका चेहरा निखर उठेग़ा।

पुदीने की पत्तियां और खीरा

सिरदर्द हो या त्वचा का कोई भी रोग हो तो आप पुदीने का पत्ते इस्तेमाल के सकते हैं। जिन लोगों की त्वचा पर दाग-धब्बे और मुंहासे हैं, उनके लिए पुदीने की पत्तिंयों का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है। आप इसका फेसवॉश भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप दही में खीरे को अच्छी तरह से मिला दें। इसी में पुदीने की पत्ती भी मिला दें और चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें। दही, खीरा और पुदीने की पत्तियां चेहरे को पोषण देने और साफ करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं। पुदीने की पत्ती से इसकी खुशबू बढ़ जाती है।

स्ट्रॉबेरी और नींबू

स्किन को चमकदार और गोरा बनाने के लिए यह रस भरा फल बहुत ही फायदेमंद होता है। यह त्वचा की रंगत को प्राकृतिक तरीके से निखारता है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंजाइम्स त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं। ऑयली त्वचा में कारगर स्ट्रॉबेरी का फेशवॉश बनाने के लिए सबसे पहले उसे कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर उसके बाद नींबू पानी या गुलाब जल लगाएं। चेहर लगाने के 10 मिनट बाद आप अपने स्किन पर सुधार देखेंगे।

ओट्स और नींबू

सेहत के लिए लाभकारी ओट्स आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी एलिमेंट, मूहांसे, टैनिंग और संक्रमण जैसी त्व।चा की समस्याीआं को दूर करता है। इसका फेसवॉश बनाने के लिए ओट्स को नींबू के साथ मिलाएं फिर इसे चेहरे पर लगाएं। कुछ समय तक मसाज करने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

शहद और नींबू

शहद को आयुर्वेद में अमृत का नाम दिया गया है। शहद न सिर्फ स्वास्थ्य, बल्कि आपकी खूबसूरती के लिए भी बेहद उपयोगी है आप चाहें तो शहद को रोजाना क्लीनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल मॉइश्चराइजर का काम करता है बल्कि त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है। इसको लगाने के लिए अपनी हथेलियों पर कुछ बूंद शहद की लेकर इससे पूरे चेहरे पर मसाज करें। कुछ देर मसाज करने के बाद फेस को साफ पानी से धो लें। आपको फायदा जल्दी दिखेगा।

दूध और शहद

कच्ची दूध के 2 चम्मच के साथ 1 चम्मच शहद मिलाएं। आप एक अच्छा लोशन प्राप्त करेंगे| 2-3 मिनट के लिए त्वचा पर धीरे से मालिश करें और फिर गर्म पानी से धो लें। यह क्लीनर आपकी त्वचा को रोशन करेगा, और चेहरे से तैलीय पदार्थ को निकाल देगा।