Bhang ka nasha kaise utrega

पर्व-त्योहार का ही एक मौका होता है जब लोग बेफिक्र होकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एंजॉय करता है। अभी बस गिनती के ही रह गए कुछ दिन जब रंगों का त्योहार होली का आगमन होगा। होली में अकसर लोग रंग और भांग के बिना नहीं खेलते हैं। कुछ के परिवार में तो खुद घर में ही भांग की तैयारी की जाती है तो वहीं जिनके घर में भांग को बुरा माना जाता है वह कहीं और अपनी मस्ती का इंतजाम कर ही लेते हैं।

होली का मौका हो और भांग की बात न हो यह हो नहीं सकता है। भारत में होली जैसे बड़े त्यौहार में भांग का बहुत ही बड़ा महत्व है। दरअसल भांग एक प्रकार का पौधा है जिसकी पत्तियों को पीस कर भांग तैयार की जाती है। इसका का सेवन करते ही हम अपनी शारीरिक इंद्रियों पर नियंत्रण खो देते हैं। इसलिए लोग भांग खाते ही झूमने लगते हैं। इसलिए देखा गया है कि बॉलीवुड पर भांग पर आधारित कई फिल्मों के गाने भी बनाए गए हैं।

फिलहाल इस लेख में हम होली में लिये जाने वाले भांग के बारे में बात करने वाले हैं। लोग होली जैसे बड़े मौकों भांग की गोली और भांग की ठंडाई  लेते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि भांग का नशा जब एक बार चढ़ता है तो उसे उतारना एक बहुत बड़े संघर्ष जैसा लगने लगता है। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने भी भांग का ज्यादा सेवन किया है वह किसी के भी नियंत्रण में नहीं रहता। उसे होश तभी आता है जब भांग का नशा उतरता है। आइए जानते हैं होली के मौके पर भांग का नशा कैसे उतारें?

भांग का शुरूर मस्ती तक के लिए तो ठीक भी है लेकिन मुश्किल तब खड़ी हो जाती है जब किसी के ऊपर भांग का नशा सिर चढ़कर बोलने लगता है। आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आपके सामने भी ऐसी कोई मुश्किल खड़ी हो जाए तो आप क्या करें: –

Bhang ka nasha kaise utrega

  1. खट्टा खाएं : होली के त्योहार में अगर किसी पर भांग का नशा चढ़ जाए तो आप उसे खट्टा खिलाए। जैसे कि नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना। इस तरकीब से भांग का नशा जरूर उतर जाएगा।
  2. कान में डालें सरसों का तेल : भांग पीने के बाद आपका जानने वाला बहुत अधि‍क नशा होने के कारण बेहोश हो गया है तो आप जल्दी से सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके उसके कान डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में जाते ही उसे होश आ जाएगा।
  3. घी को खाने में करें प्रयोग : घर में मौजूद शुद्ध घी भी भांग का नशा दूर करने में मदद करती है। खाने में ज्यादा घी डालकर दें इससे नशा नहीं छाएगा और इंसान होश में रहेगा।
  4. कच्ची दाल पिलाएं : भांग के नशे में बौखलाए हुए व्यक्ति को अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ पिला दें, नशा थोड़ी देर में उतर जाएगा।
  5. भूना हुआ चना : भांग का नशा भूना हुआ चना भी दूर भगाता है। संतरा भी दूसरा ऑप्शन है नशा को दूर करने में।
  6. नींबू पानी का शरबत : नींबू का रस ग्लास में निचोड़ ले फिर उसमें चीनी या नमक मिलाकर व्यक्ति को 4 से 5 बार पिलाएं जिससे उसका भांग का नशा छू हो जाए।