चिकनगुनिया के घरेलू उपचार हैं पपीता, तुलसी और लहसुन

आज हर अखबार के पहले पन्ने पर या फिर न्यूज़ चैनल की ब्रेकिंग न्यूज़ में एक ही खबर छाई हुई है… वह है चिकनगुनिया। यह एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर के काटने से, उसके द्वारा वायरस को आपके शरीर के अंदर डाल देती है। यह काफी तकलीफदेह बीमारी है, इसमें इंसान अंदर से टूट जाता है। प्लेटलेट का कम हो जाना आपके लाइफ के लिए काफी खतरनाक साबित होता है। तेज़ बुखार, रैशेस, पूरे शरीर में दर्द… इतना कुछ सब एक साथ इंसान को झेलना पड़ता है। दवाईयों की डोज़ तो अलग पड़ती ही है लेकिन साथ ही डॉक्टर ज्यादा-से-ज्यादा लिक्वियीड चीज़ें ही खाने या पीने की बात कहते हैं।

घरेलू उपायों की बात करें तो इनका अंग्रेजी दवाईयों की तरह कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है। बात अगर चिकनगुनिया बीमारी की करें तो इस बीमारी में पपीते के पत्ते, तुलसी की पत्ती, अजवायन, लहसुन खाने की सलाह दी जाती है।

आज sehatgyan.com आपको बताएगा कि क्या है पपीते के पत्ते, तुलसी की पत्ती, अजवायन, लहसुन खाने के फायदे :