कलाई में दर्द – कारण, घरेलू उपचार और योग

आजकल के समय में अक्सर लोग अधिकतर समय तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं जिसके कारण उनकी अंगुलियों में अक्सर दबाब पड़ता है और हमें कलाई के दर्द का सामना करना पड़ता है | कलाई में दर्द एक आम बात है लेकिन जब भी कलाई में दर्द होता है तो न तो हम कोइ काम कर सकते हैं और न ही किसी प्रकार का वजन उठा सकते हैं | जब भी हमारी उम्र बढ़ने लगती है तो हमें डायबिटीज का खतरा होने लगता है जिसके कारण हमारी कलाई की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है | ऐसे में यदि अंगूठे से अधिक कार्य किया जायें तो संघर्ष के कारण हमें तेज दर्द होता है और फिजियोथेरेपी से इसमें लाभ मिलता है |

कलाई में दर्द के कारण :-

जब भी हमारे शरीर में दर्द होती है तो हमें बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है लेकिन बात कलाई में दर्द की आती है तो हमें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि जब भी कलाई में दर्द हो तो हम काम करने में असमर्थ हो जाते हैं इसके मुख्य कारण इस प्रकार से है :-

कलाई में दर्द के लक्षण :-

जब भी अंगुठे के पिछले हिस्से में दर्द होना, कलाई के बाहरी भाग में दर्द व् सूजन होना, हल्की हल्की या अचानक से दर्द होना, अंगूठा पर दबाब पड़ने से दर्द होना, वस्तु पकड़ने में दर्द आदि |

दर्द होने पर क्या खाना चाहिए :-

जब भी हमें दर्द का सामना करना पड़े तो हमें एस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जिन वस्तुओं का हम सेवन कर रहें हैं वो हमारे लिए उपयुक्त है जैसे कि :-

कलाई के दर्द को दूर करने के घरेलू उपाय :-

कलाई के दर्द को दूर करने वाले योग :-