पेन किलर खाने के नुकसान

अक्सर देखा गया है कि लोग छोटी से छोटी बीमारी को दूर करने के लिए दवाईयों को का उपयोग करने लगते हैं। उनकी यह आदत उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल मामूली बीमारी पर पेन किलर जैसी दवा का सेवन न केवल लीवर को नुकसान पहुंचा सकती है बल्कि डिप्रेशन और पेट की समस्या भी हो सकती है।

पेन किलर खाने के नुकसान – Side effects of painkillers in hindi

गर्भवती महिलाएं भी बनाएं दूरी

डॉक्टरों के मुताबित गर्भवती महिलाओं को पेन किलर दवाओं को सेवन नहीं करना चाहिए। इससे मां और बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। बताया जाता है कि अगर प्रेग्नेंसी के दौरान पेन किलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो इससे गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है।

डिप्रेशन का कारण

यदि आप बात-बात पर दवा खाने के शौकीन हैं तो आपकी ये आदत आपको डिप्रेशन में पहुंचा सकता है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि ओपिओड जैसी पेन किलर का लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने से डिप्रेशन हो सकता है। डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को धीरे-धीरे मौत की तरह लेकर जाती है। घरेलू विवाद, अत्यधिक व्यस्तता, आगे निकलने की होड़, समाज से दूरी ये कुछ ऐसी चीजें जिसकी वजह से इंसान अवसाद की ओर चला जाता है।

पेट का अल्सर

पेट का अल्सर न केवल कष्टप्रद होता है बल्कि आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसका समय-समय पर इलाज कराना बहुत ही जरूरी है। ज्यादा पेन किलर जैसी दवाईयों का सेवन करने से लीवर के साथ साथ आपके पेट में अल्सर की भी समस्या हो सकती है। आपको बता दें कि पेन किलर एसपिरिन होता है जिसका ज्यादा सेवन करने से पेट में कई समस्याएं होने लगती है।

उच्च रक्तचाप होने का खतरा

उच्च रक्तचाप की समस्या का मुख्य कारण उनकी अनियमित जीवन शैली और असंयमित तथा खान-पान है। इसके अलावा यदि आप बार-बार पेन किलर लेते हैं तो खून पतला हो जाता है जिससे की खून का थक्का जमना और उच्च रक्तचाप होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

लीवर हो सकता है खराब

लीवर शरीर की सबसे अहम और बड़ी ग्रंथी है। यह पेट के राइट साइड और नीचे की तरफ होता है। हमें अपने खान पान पर सही से ध्यान देना चाहिए, शराब का सेवन करने से लीवर खराब होने लगता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि केवल शराब के सेवन से ही हमारा लीवर खराब होता है। इसके साथ हमारी ओर भी कई ऐसी आदतें होती है जिन पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। डॉक्टरों की माने तो दवाईयों का ज्यादा सेवन भी आपके लीवर को खराब कर सकता है। आपको बता दें कि पेन किलर के एसिटामिनोफेन के कारण लीवर के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

क्या कहता है शोध

ब्रिटेन में ऑफिस फॉर नेशनल स्टेनटिसटिक्सत से मिले आंकड़ों के अनुसार पेन किलर का ज्यादा सेवन आपके जीवन के लिए घातक हो सकता है। दरअसल देखा जा रहा है कि ब्रिटेनवासी हेरोइन और कोकीन से ज्याेदा दर्दनिवारक और मस्तिष्का को सुकून देने वाली दवाओं को खाने के आदी हो रहे हैं। यह हेरोइन और कोकीन से भी ज्यादा नुकसानदेह है। एक और अध्ययन में यह बात सामने आई है कि दर्द निवारक दवाओं से हमारी संवेदना कम होने लगती है।

किडनी भी हो सकती है खराब

ज्यादा पेन किलर के इस्तेमाल से किडनी की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा, लंबी अवधि में नियमित रूप से पेन किलर की दवा लेने से गुर्दे की समस्याएं बढ़ सकती हैं।