लीवर की देखभाल – ये चीजें पहुंचाती हैं नुकसान

लीवर हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है जब हमारा लीवर सही से काम करना बंद कर देता है। तब समझ लेना चाहिए कि अब हमारे खतरे कि घंटी बजना शुरू हो गई है हमें अपने लीवर पर सी से ध्यान देने की आवश्कता होती है क्योंकि लीवर की देखभाल बहुत जरुरी है । इसके लिए हमें अपने खान पान पर सही से ध्यान देना चाहिए कुछ लोग मानते है कि शराब का सेवन करने से लीवर खराब होने लगता है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि केवल शराब के सेवन से ही हमारा लीवर खराब होता है। इसके साथ हमारी ओर भी कई ऐसी आदतें होती है जिन पर ध्यान नहीं देते। आइये आज हम उन बातों को समझे जिनसे हमारे लीवर पर गहरा असर होता है।

लीवर की देखभाल

ये 9 आहार करते हैं लीवर साफ

उपचार से बेहतर बचाव होता है आपको लीवर स्वास्थ्य बनाएं रखने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए प्यूरीफइड पानी पीना चाहिए और दूषित कहने से जितना हो सकें दुरी बना कर रखनी चाहिए। आपको जितनी हो सके हमें एक्सरसाइज करनी चाहिए और शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए।