टैनिंग हटाने के उपाय

आपको पता हो या न हों  पर धूप में निकलने पर आपकी त्वचा के रंग पर प्रभाव पड़ता है. अक्सर यह प्रभाव ऐसी होती है जिसमें त्वचा का रंग काला हो जाता है. इसे टैनिंग कहते हैं. अगर कभी आपको लगे कि धूप में निकलने के कारण आप पर टैनिंग जैसा प्रभाव पड़ा हो तो ये उपाय आपके लिये फायदेमंद हो सकते हैं. 

Tanning hatane ke gharelu nuskhe

नींबू और टमाटर

टैनिंग में नींबू और टमाटर हृदयानुकूल प्रभाव डाल सकते हैं. ब्लीचिंग एजेंट जैसे गुण होने के कारण नींबू टैनिंग की समस्या से निजात दिला सकता है. टमाटर के गुदों के लेप को रूई में भिगोकर पूरे चेहरे पर लगाने से राहत मिलती है. 

ओट्स भी फायदेमंद

ओट्स का उपयोग केवल खाने के लिये नहीं होता. टैनिंग की स्थिति में भी ओट्स और छाछ का मिश्रण त्वचा के लिये फायदेमंद हो सकते हैं.

आलू दूर करे टैनिंग

आलू भी टैनिंग में फायदेमंद हो सकती है. आलू का लेप बनाकर उसे त्वचा के टैनिंग से प्रभावित हिस्से पर लगा लें. 

पपीता

पपीता के गुदे को दही में मिलाकर टैनिंग प्रभावित हिस्से पर लगाएँ. इससे मृत कोशिकायें उस हिस्से से निकल बाहर हो जायेगी.