टाइट कपडे पहनने के नुक्सान

फैशनेबल दिखना है तो पहने टाइट जींस…क्यों यही है ना सोच आज के युवाओं की? स्कूल गर्ल्स हो, कॉलेज गर्ल्स या ऑफिस वुमन सभी की पहली पसंद हैं टाइट फीटेड जींस। लड़कियों की मानें तो उन्हें टाइट जींस इसलिए पहनना पसंद है क्योंकि इसमें इनका बॉडी शेप बहुत अच्छा लगता है और इनके लुक में भी चार चांद लगा देता है।

महिलाओं की भी पहली पसंद टाइट जींस इसलिए है क्योंकि उन्हें ना सिर्फ इसमें ना तो उन्हें दुपट्टे का झंझट होता है और ना साड़ी की तरह पल्लू संभालने की फिक्र।

टाइट जींस आपको स्मार्ट लुक ज़रूर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाइट फीटेड जींस पहनने से आप बीमारियों के भी शिकार हो सकते हैं? आइए हम बताते हैं कैसे:- 

  1. कई बार लोग फैशन में आकर टाइट फिटिंग वाली जींस, स्कर्ट्स और ऐसे ही दूसरे ड्रेसेज पहन तो लेते लेकिन उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह की ड्रेस से न सिर्फ आपको चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है, बल्कि इनसे आपका पॉश्चर भी बिगड़ने की आशंका रहती है।
  2. टाइट जींस पहनने से आपको उठने-बैठने में दिक्कत आ सकती है जिससे आपकी रीढ़ की हड्डियों में भी एफेक्ट हो सकता है।
  3. ध्यान रहें, दिन भर टाइट जींस पहनने से आपका बॉडी का शेप भी खराब हो सकता है। यही नहीं, ऐसे कपड़े पहनने से आप असहज भी महसूस करने लगते हैं।
  4. आपको बता दें कि टाइट जींस से आपको सिर दर्द, शरीर दर्द जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
  5. जींस से स्किन प्रॉब्लम भी हो सकती है। बॉडी आपकी बहुत ही सख्त हो जाती है जब आप फीटेड टाइट जींस पहनते हैं जिससे ब्लड सकरुलेशन और नर्वस सिस्टम भी प्रभावित हो सकती है। यही नहीं, स्किनी जींस बहुत लंबे समय तक आपको बॉडी के स्किन से चिपकी होती है, जिस कारण पसीना पूरी तरह से सूख नहीं पाता और स्कीन रिलेटेड कई बीमारियां आपको अपना शिकार बना सकती है।
  6. टाइट डींस की वजह से आपको स्किन इरिटेशन और फंगस इंफेक्शन की शिकायत भी हो सकती है। इतना ही नहीं, ऐसे में चर्म रोग होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है।
  7. टाइट फीटेड स्किनी जींस पहनने से अकसर त्वचा की नमी गुम हो जाती है, जिस कारण आपको खुजली और रेड रैशेस हो जाते हैं। वहीं त्वचा संक्रमण का होना भी कोई आम बात नहीं।