बाल लंबे करने के घरेलू नुस्खे

हर लड़की का सपना होता लंबे बालों का…सुंदर, सुनहरे, काले और घने-लंबे बाल कौन नहीं चाहता। लड़के भी उन्हीं लड़कियों के तरफ एट्रैक्ट ज्यादा होते हैं जिनके बाल लंबे होते हैं। लंबे बालों में आप कोई भी स्टाइल कर सकते हैं वहीं छोटे बालों में ज्यादा स्टाइल नहीं हो पाता है।

Baal lambe karne ke gharelu nuskhe hindi me :

क्या आप भी चाहती हैं लंबे बाल, तो चलिए हम बताते हैं कैसे आप अपना यह लंबे बाल वाला सपना पूरा कर सकते हैं। घर की रसोई में प्याज तो जरूर होगा। यूं तो लड़कियां प्याज के स्मेल से और इसको काटने के वक्त आंखों से निकलने वाले मोटे-मोटे आंसू से दूर रहना चाहती हैं लेकिन प्याज के रस से ही आपके बाल हो सकते हैं लंबे। यही नहीं, प्याज के उपयोग से ना सिर्फ आपके बाल लंबे होंगे बल्कि बालों को लेकर अलग-अलग तरह की समस्याएं जैसे बालों का झड़ना और दोमुंहें बालों की परेशानी को भी दूर करने में बहुत मदद करता है।

प्याज है कितना गुणी:

आपको बता दें कि प्याज में मौजूद सल्फर, हमारे बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे बालों के विकास में काफी मदद मिलती है। यही कारण है कि लोग अपने बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए प्याज का रस लगाते हैं। प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टींरियल गुण के कारण इसका रस अगर आप अपने बालों में लगाएंगे तो जल्द ही आपके बालों का झड़ना रूक जाएगा, साथ ही रूसी और सिर के संक्रमण आदि को भी दूर करने में मदद करता है। यह घरेलू उपाय बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए अद्भुत रूप से काम करता है। आइए बताते हैं कि कैसे आप अपने बालों को स्वस्थ , चमकदार और लंबे बालों की चाह रख सकते हैं सिर्फ प्याज के रस की मदद से…

1. प्याज का रस : प्याज को छिल ले फिर उसमें से रस निकालकर, अपने सिर की त्वचा यानी स्कैल्प पर लगाएं। 25-30 मिनट के लिए सिर पर रहने दें प्याज का रस। हो सके तो अपने सिर पर तौलिये को भी लपेट लें ताकी बालों के रोम इसे अवशोषित कर लें। बाद में गुनगुने पानी से बालों में शैंपू लगा लें और धो लें।

2. प्याज और बीयर : क्या आप जानते हैं बालों को बीयर से धोने पर आपके बाल चमकने लगेंगे। बीयर हेयर को प्राकृतिक रुप से चमकदार बनाती है। प्याज के रस को बीयर में मिला लें और फिर इसे बालों में लगा लें। इससे बालों की ग्रोथ होने के साथ-साथ बाल कंडीशनर भी होते हैं। लंबे बाल की चाह रखते हैं तो इस उपाय को एक सप्ताह में दो बार आजमाए।

3. प्याज और नारियल का तेल : प्यााज के रस में नारियल का तेल अच्छे से मिलाएं और फिर धीरे-धीरे इस तेल से अपने बालों का मसाज करें। इस तरकीब से आपके बालों का विकास भी होगा औऱ उसे पोषण भी मिलेगा।

4. प्याज और शहद का मिश्रण : बालों के विकास के लिए प्याज और शहद का मिश्रण काफी प्रभावी घरेलू उपाय माना जाता है। इस पैक को बनाने के लिए आप प्याज का पेस्टी बनाकर उसमें कुछ बूंदें शहद की मिला लें। अब यह तैयार पेस्टि को बालों के उस हिस्से में लगाए जहां पर आपके बाल कम हैं। आप देखेंगे कि इस उपाय से आपके बालों का ग्रोथ हो रहा है।

5. प्याज के साथ नींबू का रस : नींबू और प्याज सिर्फ आप सलाद के तौर पर ही मत लीजिए। जी हां, प्याज और नींबू के रस को आप बालों में लगाएंगे तो ग्रोथ के साथ-साथ रूसी भी नहीं होगी। आपको बता दें कि नींबू का रस स्का‍ल्प को साफ करने के साथ बालों का झड़ना भी कम कर देता है।

6. प्याज का रस और रम : बालों का विकास चाहते हैं तो आप रातभर रम के एक गिलास में घिसी हुई प्याज को डाल कर रख दें। सुबह इस मिश्रण को छान कर अपने सिर की मसाज करें। इस टिप्स को अपनाएंगे तो आपके बालों को मजबूती मिलेगी और जल्द से जल्दो बाल बढ़ने शुरु हो जाएगें।

7. प्याज और अंडे की सफेदी : अंडा जितना हमारे सेहत के लिए जरूरी है उतना ही हमारे बालों के लिए भी। अंडा हमारे बालों में नैचुरल कंडिश्नर का काम करता है। लंबे बालों की चाह रखने वाले लोगों के लिए प्याज और अंडे से बना हेयर पैक बहुत ही फायदेमंद होता है। प्याएज के रस में अंडे के सफेद हिस्सेह को मिक्सद कर पैक तैयर कर लें। फिर इस पैक को 25-30 मिनट अपने गीले बालों में लगाकर शैंपू कर दें।