शादी से पहले त्वचा की देखभाल

शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन दोनों को ही अपनी त्वचा पर विशेष रूप से ध्यान देना पड़ता है। शादी के समारोह में लोग दुल्हन को देखते हैं क्योंकि वो उस दिन बहुत सुन्दर लगती है। शादी वाले दिन दुल्हा हो या दुल्हन दोनों ही व्यस्त और चिंतित रहते हैं। इसी कारण से वो ग्रूमिंग के भाग को नजरअंदाज कर देते हैं। चेहरे को प्रभावित करने के लिए तनाव एक अहम कारण होता है।

शादी वाले दिन आपका मेकअप भले ही कितना भी अच्छा क्यों न हुआ हो, लेकिन आपके चेहरे पर उमड़ता हुआ तनाव आपके मेकअप को खराब कर देता है। इसलिए आपके लिए उस दिन तनाव पर नियंत्रण रखना बहुत आवश्यक है। आइये जानते हैं शादी से पहले त्वचा की देखभाल हम किस प्रकार कर सकते हैं।

शादी से पहले त्वचा की देखभाल

शादी से चार से तीन हफ्ते पहले

इस पुरे हफ्ते में आप सुंदर दिखने की तैयारी कर सकते हो यह हफ्ता सौन्दर्य आधारित तरह-तरह के नुस्खें अजमाने का होता है। जिससे आप अंदर से भी सुन्दर बनें और आपके चेहरे पर एक ख़ास चमक आए। इस हफ्ते में आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना पड़ता है जैसे इन दिनों पानी का अधिक सेवन, फास्ट फ़ूड से दूरी, कम तेल वाला भोजन, आराम और इसके साथ ही आपको पर्याप्त नींद लेनी चाहिए।

शादी से तीन से दो हफ्ते पहले

इन दिनों में त्वचा विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। इस हफ्ते में अपने शरीर के आवश्यक अंग जैसे बाल, त्वचा आदि की जांच करवानी चाहिए और अपनी त्वचा संबंधी समस्या के बारे में उनसें जानकारी प्राप्त करें। जिन महिलाओं को काले घेरे, त्वचा का रूखापन या फटी एडियों की समस्या सताती है।

उन्हें सौन्दर्य विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए और उपचार शुरू कर देना चाहिए। शादी से पहले त्वचा की देखभाल में उन्हें पेडीक्योर मेनीक्योर, वैक्सिंग आदि करवा लेनी चाहिए। यह सब उनके लिए इसलिए जरूरी है कि शादी के दिनों में उन्हें हर कोई सिर से लेकर पाँव तक देखता है।

शादी से दो से एक हफ्ते पहले

इन दिनों में अपनी त्वचा और खासकर अपने चेहरे की ख़ास देखभाल करनी चाहिए। आप को अपनी ब्यूटिशियन से रोजाना मिलना चाहिए या फिर उसे रोजाना घर पर बुलाएं और रोज फेशियर करवाएं। जिससे शादी वाले दिन आपकी त्वचा काफी दमकती हुई और आकर्षित हो जाए। फेशियल के साथ-साथ बॉडी स्पा और आयुर्वेदिक मसाज भी करवानी चाहिए। इससे आपके शरीर में स्फूर्ति आती है।

इन दिनों में आप कच्चे दूध के द्वारा भी श्नान कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है।

शादी से एक हफ्ते पहले

जब आपकी शादी को केवल एक ही हफ्ता बच जाता है तो आपको चाहिए की अब आ घर से बाहर न निकलें। अगर आप किसी दफ्तर में काम करते हो तो आपको कम से कम एक हफ्ता पहले छुट्टी ले लेनी चाहिए। जिससे आप अच्छे से सज संवर सकें। अगर आपसे कोई इन दिनों में मिलना चाहता है तो उसके पास जाने की बजाय उसे अपने पास बुला लें। क्योंकि बाहर जाने से आपकी रंगत पर काफी असर पड़ता है। इसके अलावा आप इन दिनों में आप किसी प्रकार की दुर्घटना से भी अपने आप को बचा सकते हो।

अन्य ध्यान रखने योग्य बातें

बालों को संवारे

शादी से पहले अपने बालों को थोडा छोटा कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल अधिक छोटे न हो जाएँ। क्योंकि अगर आपके बाल छोटे होंगे तो शादी के दिनों में आप अपने बालों का प्रयोग नहीं कर पायेंगें। अपने बालों की लंबाई मध्यम रखें जिससे की आप इन्हें बाँध भी सकें।

त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालें

त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालने के लिए आप अलग अलग प्रकार के उत्पाद को प्रयोग को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा रुखी और कठोर है तो कठोर एक्सफोलिएट का प्रयोग करें। अगर आपकी त्वचा का स्वरूप सौम्य है तब आप सौम्य एक्सफोलिएट का प्रयोग करें। जिससे की आपकी मृत कोशिकाएं निकल जाएं।

मस्तिष्क को शांत रखें

जैसे-जैसे शादी के दिन निकट आते है वैसे-वैसे आपकी चिंताए बढ़ने लगती है। शादी को लेकर उत्सुकता होती है वहीं एक छोटा सा डर भी लगा रहता है। ऐसे में आप ध्यान द्वारा अपने मस्तिष्क को शांत रख सकते हो।