पायरिया के घरेलू उपचार

पायरिया हमारे मसूड़ों में होने वाली बीमारी का नाम है। इससे हमारे दांतों में बहुत ही क्षति होती है। पायरिया होने पर मसूड़ों में सूजन होती है और खून निकलने लगता है, जिस कारण हमारे दांत गिरने लगते हैं। इससे दांतों में पीलापन आने लगता है और मुंह से दुर्गन्ध भी आने लगती है साथी ही दांतों के आसपास की मांसपेशियों को इससे हानि पहुंचती है। पायरिया होने पर व्यक्ति को बहुत ही परेशानी होती है, लेकिन हमें इस बीमारी से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे इस बीमारी को दूर किया जा सकें। आज हम आपको पायरिया होने पर कौन से घरेलू नुस्खे और पायरिया के घरेलू उपचार :

पायरिया के घरेलू उपचार

पायरिया होने पर हमें कुछ इस प्रकार के घरेलू उपचार करने चाहिए जैसे कि…

1. नींबू का इस्तेमाल

पायरिया रोग होने पर हमें नींबू का प्रयोग करना चाहिए। नींबू के रस को अच्छे से मसूड़ों पर लगाने से मसूड़ों का खून निकलना बंद हो जाता है और इससे हमारे दांतों को मजबूती मिलती है।

2. सरसों का तेल और नमक का उपयोग

यदि आप पायरिया रोग से परेशान हैं, तो आपको सरसों के तेल में थोड़ा नमक मिलाकर अपने दांतों और मसूड़ों में सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले मलना चाहिए। ऐसा करने से आप पायरिया रोग से जल्दी से निजात पा सकते हैं।

3. पीपल के पेड़ की छाल

पायरिया के घरेलू उपचार में पीपल की छाल या उसके कोमल डंठल का उपयोग करें, तो हम ठीक हो सकते हैं। इसके साथ ही जब हम इसे पानी में उबालकर काढा बनाकर पीते हैं, तब भी हम पायरिया रोग से निजात पा लेते हैं।

4. तिल का तेल

पायरिया रोग से मुक्ति पाने के लिए हमें तिल के तेल से दस से लेकर पन्द्रह बार तक गरारे करने चाहिए।

5. बबूल की लकड़ी का उपयोग

इसके लिए बबूल की कुछ लकड़ियों को जलाकर उसके कोयले को अच्छे से पीसकर पाउडर तैयार कर लें। उस पाउडर का इस्तेमाल सुबह और शाम को अपने दाँतों और मसूड़ों पर करें। इससे आपको पायरिया रोग से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।

6. लौंग का तेल

एक गिलास गुनगुना पानी लें फिर उसमें पांच से छ: बूंदे लौंग के तेल की डाल लें। फिर इससे प्रतिदिन कुल्ला और गरारे करने से आपको पायरिया रोग से मुक्ति मिल जाती है, साथ ही आपके दांत और मसूड़े मजबूत बनते हैं। पायरिया रोग से निजात पाने का यह सबसे अच्छा और बेहतर नुस्खा है।