पलकों को लंबे और घने बनाने का घरेलू तरीका

हमारे शरीर का अगर कोई महत्वपूर्ण अंग माना जाता है, तो वह है हमारी आंखें… ज़रा सोच कर देखिए अगर आंखें ना हो तो हम यह खूबसूरत दुनिया भला कैसे देखेंगे? आज जो हम यह रंगीन दुनिया देख पाने में सक्षम है तो वह सिर्फ अपनी आंखों की वजह से। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हम अपनी आंखों का खास ख्याल रखें।

भगवान आंख तो हर किसी को देता है लेकिन किसी की आंखें बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाता है, जिसे देख लोग मुग्ध हो जाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारी आंखों में वह ताकत होती है जो कोई शब्दों से भी बयान नहीं कर सकता है। यह हमारे चेहरे का सबसे खूबसूरत हिस्सा माना जाता है और इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है घनी और लंबी पलकें। बता दें कि पलकें अगर खूबसूरत हो तो आप बड़ी आसानी से किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकते हैं।

आंखों की बनावट तो भगवान ही जन्म के साथ कर के भेजता है, इसलिए हम चाह कर भी छोटी आंखों को बड़ा और बड़ी आंखों को छोटा नहीं कर सकते हैं, लेकिन हां हम अपनी पलकों को खूबसूरत बना सकते हैं।

आइए बताते हैं कुछ घरेलु नुस्खे जिनको अपनाकर आप पा सकते हैं घनी व लंबी पलकें –

ग्रीन टी

अगर आप सुबह-सुबह ग्रीन टी पीते हैं, तो आपके लिए यह उपाय काफी फायदेमंद साबित होगी। रूई को ताज़ी बनी ग्रीन टी में भिंगो दें और फिर अपनी आंखों की पलकों पर लगाएं। बता दें कि इस टिप्स की मदद से आपकी पलकें लंबी तो होगी ही और साथ ही साफ और खूबसूरत भी दिखेंगी।

ट्रिमिंग

जिस तरह बालों को ट्रिम कर देने के बाद उनका ग्रोथ बहुत अच्छा होता है, ठीक उसी तरह पलकें भी ट्रिम कर देने से जल्दी बढ़ती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसके सिर्फ एक छोटे से पार्ट को ही ट्रिम करें। आपकी पलकें अगर सही समय पर ट्रिम की गई तो यह और तेजी से बढ़ने लग जाती है और आपकी आंखों को बहुत खूबसूरत बना देती है।

ऑलिव ऑयल

हमारे सेहत के लिए ऑलिव ऑयल लाभदायक तो होता ही है साथ ही यह हमारी पलकों के लिए बहुत फायदेमंद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑलिव ऑयल लगाने से आपकी पलकें घनी हो जाती हैं। कोशिश करें कि रोजाना सोने से पहले ऑलिव ऑयल ज़रूर लगाएं। यह वाकई खूबसूरत और घनी पलकों के लिए सबसे अच्छाो घरेलू नुस्खाक माना जाता है। ओलिव आयल और शहद के फायदे बालों के लिए

तिल का तेल

गुणों का भंडार कहलाने वाला तिल के तेल में विटामिन, मिनरल्स तथा कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद है। इस खास तेल को पलकों पर लगाकर सोने से आपकी पलकें मजबूत और घनी होगी।