दातुन करने के फायदे

दांतों में सड़न, दांतों का पीलापन, दांत में दर्द, मुंह से बदबू आना आदि ये सब रोग आपके दांत और मुंह से संबंधित हैं जिसे स्वस्थ्य रखना आपके बढ़ते व्यक्तित्व के लिए बहुत ही जरूरी है। खैर आप दातुन करने के फायदे के बारे में जानकर उपरोक्त दांत संबंधित सभी रोगों को दूर कर सकते हैं।

एक समय था जब लोग टूथ ब्रश और पेस्ट का इस्तेमाल नहीं करते थे। लेकिन बढ़ते भौतिकवाद ने लोगों को प्राकृतिक चीजों से दूर कर दिया। अब वह दातुन की जगह ब्रश-पेस्ट का इस्तेमाल करने लगे जिसकी वजह से उन्हें सेंसिटिविटी की समस्या, दांतों का पीलापन और सांसों में बदबू जैसी समस्या आने लगी। अगर आप चाहते हैं कि आपके दांत स्वस्थ्य रहें तो दांत को साफ करने के लिये प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कीजिए।

वैसे गांवों में लोग आज भी दांतों को साफ करने के लिए दातुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मीडिया के बढ़ते दायरों की वजह से अब गांव के लोगों में दातुन की जगह टूथपेस्ट और ब्रश ने ले लिया है। आइए जानते हैं दातुन करने के फायदों के बारे में…

दातुन करने के फायदे

#1 दांतों का पीलापन दूर करे

अगर आप नियमित रूप से दातुन का सेवन करते हैं तो आपके पीले दांत जल्द सफेद हो जाएंगे। दातुन दातों के पीलेपन को साफ करके उन्हें सफेद, स्वस्थ और सुंदर बनाता है।

#2 दांत दर्द में फायदेमंद

दांत दर्द की समस्या कुछ दशक पहले नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे जीवन के स्तर में बदलाव हुआ लोगों को यह समस्या आने लगी। दातुन करने वाले लोग कभी भी दांत दर्द की शिकायत नहीं करते हैं। दातुन की वजह से ही उनका डॉक्टरों के पास जाना न के बराबर हो जाता है। इसका एन्टी-बैक्टिरीयल, एन्टी-फंगल और एन्टी-वायरल गुण आपके दांत के दर्द को दूर करता है।

#3 मसूड़ों की स्वस्थ्य रखे

दांत के साथ आपके मसूड़े भी स्वस्थ्य रहे इसके लिए आपको दातुन का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि जब आप ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो उससे मसूड़ों के छिलने का खतरा रहता है। इससे मसूड़े भी मजबूत होते हैं।

#4 मुंह में नहीं होते छाले

जो लोग नियमित रूप से दातुन का इस्तेमाल करते हैं, उनके मुंह में छाले नहीं होते। वह मुंह के किसी भी तरह के रोगाणु से दूर रहते हैं। दातुन का एन्टी-माइक्रोबायल गुण मुँह के छालों को जल्दी ठीक होने में बहुत मदद करता है।

#5 मुंह की बदबू का देसी इलाज

सांसों से या मुंह की बदबू या दुर्गंध आना किसी के लिए भी शर्मिंदगी का विषय है। ऐसे में अगर आप दातुन का सेवन करते तो ये शर्मिंदगी आपको कभी नहीं झेलनी पड़ेगी। इसे मुंह की बदबू का देसी इलाज माना जाता है। यह दांतों में सड़न, मुँह में बदबू, पस आदि को भी रोकता है।

#6 दांतों के कीड़े का इलाज

दांतों में कीड़ा लगना एक आम बात है। यह कीड़े ज्यादातर बच्चों में देखे जाते हैं जो उनके खानपान के तरीकों से उत्पन होते हैं। पेस्ट की जगह जो दातुन करते हैं उन्हें इन समस्याओं से निजात मिलता है।

#7 न साइड इफेक्ट और टैक्स फ्री भी

दातुन करने का एक और फायदा यह है कि इसका इस्तेमाल करने से न तो साइड इफेक्ट होता है और न ही किसी तरह का कोई टैक्स लगता है।