टूथपिक के कुदरती विकल्प और उनके फायदे

खाने के बाद दांतों के बीच मौजूद गैप में खाने के रेशे फंस जाते हैं। दांतों में फंसे खाने के टुकड़े और रेशों को निकालने के लिए अक्सर लोग टुथपिक का प्रयोग करते हैं, लेकिन कई बार इसकी नोक से मसूड़े घायल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल टुथपिक का प्रयोग करेंगे तो इससे आपके मसूड़े स्वस्थ रहेंगे। इससे आपके मसूड़ों को चोट नहीं लगेगी और साथ ही ये मुंह की कई समस्याओं से निजात भी दिलायेंगे। इससे न ही किसी तरह के केमिकल साइड इफ़ेक्ट का खतरा बना रहता है। आइये जानते है कुछ टूथपिक के कुदरती विकल्प के बारे में –

टूथपिक के कुदरती विकल्प के फायदे ( Toothpick natural alternative )

नीम की पत्तियों की डंठल

नीम का प्रयोग किसी भी रूप में किया जाये वह गुणकारी ही होता है और यह कई आपको कई बीमारियों से बचाती है। नीम के औषधीय गुण मुंह की बदबू और मसूड़ों से खून आने की समस्या को दूर करते हैं। दांतों को स्वस्थ रखने के लिए नीम की दातून के साथ आप टूथपिक भी बना सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों की डंठल का प्रयोग करें इसके डंठल को चबाने से पीले दांत भी नेचुरली सफेद हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें – नीम के 7 फायदे

करी पत्ते की डंठल

करी पत्तों को मसालों के रूप में प्रयोग कर आप खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा करी पत्ते की टहनी से टूथपिक भी बना सकते हैं। करी पत्ते द्वारा टूथपिक तैयार करने के लिए करी पत्ते की डंठल को शहद में डुबोकर एक या दो दिन के लिए रख दीजिए। इसके बाद इन डंठल को आप टूथपिक की तरह प्रयोग कीजिए। इसका किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।

दालचीनी की डंठल

दालचीनी का प्रयोग आपने मसालों और सौदर्य के लिए तो बहुत ही किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दालचीनी की डंठल को कुदरती टूथपिक की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें ऐसे कई गुण होते हैं जो मसूड़ों की तकलीफ दूर करने के साथ मुंह की बदबू को भी आप कम कर सकते हैं।

संतरे की डंठल

संतरा विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत होता है। संतरे की डंठल को आप नेचुरल टूथपिक भी बना सकते हैं। संतरे की मीठी गंध से जहां मुंह की बदबू दूर होती है। वहीं इसकी डंठल एक बेहतरीन टूथपिक का काम करता है।

नींबू की डंठल

नींबू के गुणों के बारे में आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू के डंठल से आप टूथपिक बना सकते हैं। नींबू के पेड़ की डंठल एक नेचुरल टूथपिक साबित होता है। यह दांतों के बीच में फंसे खाने के कणों को निकालने में नींबू की डंठल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसे चबाने से मुंह की दुर्गध और दांतों का पीलापन कम हो जाता है।