केले के छिलके के फायदे

हम में से कई लोग रोज सुबह अपने ब्रेकफास्ट में केला जरूर खाते हैं। केला खाना भी चाहिए क्योंकि यह हमारे बॉडी में एनर्जी लेवल के बढ़ाता है, ग्रोथ देता है और साथ ही डायजिस्टिव सिस्टम को भी सही रखता है। कभी सोचा नहीं होगा कि केले के अंदर के पार्ट की जितने ज्यादा महत्तव हैं उतना ही लाभकारी माना जाता है केले का बाहरी रूप जिसे हम छिलका बोलकर पुकारते हैं। क्यों शौक में आ गए ना… कि भला एक मामुली सा पीले रंग का छिलका कैसे हो सकता है इतना फायदेमंद।

केले के छिलके को आप अकसर खाकर फेंक देते होंगे… लेकिन अब जब इसके फायदे के बारे में हम आपको जानकारी देंगे तब आप छिलके को भी संभाल कर रखेंगे।

आज sehatgyan.com आपको बताएगा कैसे है केले का छिलका आपके लिए फायदों से भरा :