बीमारियां

महिलाओं में होने वाले 4 कैंसर

Four cancers which happens to Women.

दुनिया की सबसे बड़ी और खतरनाक बीमारी कैंसर किसी को भी अपने कब्जें में ले सकती हैं चाहे वह पुरूष हो या फिर महिला। इन दिनों तो छोटे-छोटे बच्चों को भी यह बीमारी अपने झांसे में खूब ले रही है। कोई भी बीमारी किसी लिंग या शक्ल को देखकर नहीं होती। जहां कुछ महिलाएं अनुवांशिक कारणों की वजह से इसकी चपेट में आ सकती हैं, तो वहीं कुछ बदलती जीवनशैली और वातावरण में मौजूद विषाक्त कणों के कारण कैंसर की रोगी बन सकती हैं।

आज sehatgyan.com आपको बताने जा रहा है ऐसे कुछ कैंसर के बारे में जो पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। यह हैं महिलाओं को होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर :

स्तन कैंसर

यह कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही होती है औऱ यह सबसे आम बीमारी भी है। यूं तो इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं – अनुवंश, उम्र, स्तन के ऊतकों का प्रकार, रेडीएशन उपचार, रजोनिवृत्ति हार्मोन चिकित्सा, गर्भनिरोधक गोलियां, व्यायाम ना करना, ज्यादा शराब पीना, मोटापा, बच्चे को स्तनपान ना कराना या तीस की उम्र के बाद गर्भ धारण करना व आदि कारण इस बीमारी के होने के पीछे छुपे हो सकते हैं।

फेफडों का कैंसर

यह एक अन्य प्रकार का कैंसर है जो टार, सिगरेट व अन्य जहरीले धुओं के कारण महिलाओं के फेफडों में हो जाता है। इस बीमारी से बचने के लिए महिलाओं को प्रदूषित इलाकों से व सिगरेट फूंकने वालों से दूर रहने में ही भलाई है।

पेट का कैंसर

महिलाओं में पेट व मलाशय का कैंसर भी बहुत कॉमन हो गया है। गौरतलब है कि इस बीमारी के पीछे अनुवांशिक कारणों के अलावा शराब व सिगरेट पीना, बाज़ार में मिलने वाले तैयार खाद्य पदार्थ का अधिक सेवन करना तथा ताज़ा फलों व सब्जियों का सेवन ना करने से आप इस बीमारी की चपेट में बड़ी आसानी से आ सकते हैं।

गर्भाशय कैंसर

आज महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मोटापा, हार्मोन चिकित्सा, स्तन कैंसर के उपचार में ली गई दवाएं जो महिलाए खाती हैं, या फिर उम्र, अनुवांशिक कारण, मधुमेह, गर्भनिरोधक गोलियां, अनगिनत गर्भधारण, गर्भाशय की लाइनिंग का मोटा होना, पॉलीसिस्टिक डिम्बग्रंथि सिंड्रोम तथा महीने में एक से अधिक बार मासिक धर्म होना इस बीमारी के लिए जिम्मेदार कारण हैं।

लसीका प्रणाली कैंसर

महिलाओं में लसीका प्रणाली का कैंसर भी बहुत आम हो गया है। कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली, स्व-प्रतिरक्षित बीमारियां, उम्र और महिलाओं का कुछ रसायनों के संपर्क में आने जैसे कारण इस बीमारी को फैला देते हैं। अतः स्वस्थ रहने व कैंसर जैसी बीमारी से स्वयं को बचाने के लिए महिलाओं को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा, सही आहार के सेवन के साथ नियमित रूप से कसरत करनी भी जरूरी है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment