बच्चों की देखभाल

नवजात बच्चों की देखभाल मानसून के मौसम में

नवजात बच्चों की देखभाल मानसून के मौसम में, bacho ki dekhbhal ke tips monsoon mein jane tips in hindi

मौसम भले ही कोई भी हो, नवजात बच्चे की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में यदि हम मानसून के मौसम की बात करें तो इसमें नवजात बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। मानसून का मौसम ऐसा मौसम होता है जो अपने साथ खुशियों की बौछार तो लाता ही है, लेकिन इसके साथ ही वो लेकर आता है। कई तरह की बीमारियों को भी ऐसे में नवजात शिशु की ख़ास देखभाल बहुत आवश्यक होती है।

नवजात शिशु बहुत नाजुक होते हैं और बदलता हुआ मौसम नवजात शिशु की सेहत पर बुरा असर डालता है। मानसून भरे मौसम में नवजात बच्चों के लिए कुछ ख़ास देखभाल की आवश्यकता होती हैं, तो चलिए मानसून के मौसम में नवजात बच्चों की देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें –

मानसून के मौसम में नवजात बच्चों की देखभाल

#1 स्वच्छ पानी

मौसम भले ही कोई भी क्यों न हो हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए। क्योंकि दूषित पानी से पीने से सेहत संबंधी कई बीमारियाँ पैदा हो जाती है। ऐसे में यदि मौसम मानसून का हो तो पानी का दूषित होना एक आम बात है। इसलिए पानी को हमेशा उबालकर, छानकर पीना चाहिए या फिर आप फिल्टर के पानी का सेवन कर सकते हो।

#2 मच्छरों से सुरक्षा

बरसात के दिनों में अपने घर के आस पास पानी को जमा न होने दें। क्योंकि जमा पानी से मच्छर पैदा होते हैं जो डेंगू या चिकनगुनिया का कारण बनते हैं। इस मौसम में अपने बच्चों के बिस्तर के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करना चाहिए। ताकि आपके बच्चे मच्छर का शिकार न बन जाएं।

#3 स्वच्छता और सफाई

मानसून का मौसम उमस भरा होता है। इस मौसम में नवजात शिशु को बहुत पसीना आता है ऐसे में फंगस संक्रमण, त्वचा पर चकत्ते या एलर्जी हो सकती है। इससे बचने के लिए बच्चे को दिन में कम से कम एक बार जरुर नहलाना चाहिए। यदि ऐसा करना संभव न हो तो स्पंज से उनका बदन जरूर साफ करें। आप बच्चे को नहलाते समय उसके शरीर में उसकी गर्दन, जननांग और अन्य की जांच अवश्य करें, देखें कि शरीर के किसी प्रकार का कोई संक्रमण तो नहीं है।

#4 नवजात के कपड़े

मानसून के मौसम के दौरान नवजात बच्चों को हमेशा नर्म, साफं सुखें और सूती कपड़े पहनाने चाहिए। यदि उसके कपड़े किसी कारणवश गीले हो गयें हैं तो उनके कपड़े तुरंत ही बदल देने चाहिए और उन्हें हमेशा पूरी बाजू के कपड़े पहनाने चाहिए।

#5 खाने में ताजगी

नवजात बच्चों की देखभाल मानसून के मौसम में - Bachon ki daekhbhal hindi me

मानसून के मौसम में नवजात की देखभाल में हमेशा बच्चों के खाने में ताजगी का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उनको हमेशा ताजा और साफ खाना खिलाना चाहिए।

अन्य ध्यान रखने योग्य बातें

मौसम की पहली बारिश होने पर अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखें। क्योंकि बरसात की पहली बारिश अम्लीय हो सकती है। जिससे नवजात को त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है।

नवजात को मुंह में हाथ डालने की आदत होती है। इसलिए उनके हाथों को हमेशा साफ़ रखें और समय समय पर उनके नाखूनों को काटते रहें।

इस मौसम के दौरान बच्चे अक्सर बीमार हो जाते हैं। इसलिए अपने नवजात को बाहर तब तक न निकालें जब तक मौसम स्थिर न हो जाएँ।

अपने चिकित्सा से पूछ कर दवाओं की एक किट हमेशा अपने पास रखें। जो आपातकाल स्थिति में आपके बच्चों के काम आ सकें।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment