हेल्थ टिप्स हिन्दी

गर्मियों में वजन घटाने के तरीके

Tips to reduce fats in summers in hindi.

विस्तार में जाने गर्मियों में वजन घटाने के तरीके ताकि आप रहें फिट और दुरुस्त हमेशा, know about tips to reduce fats in summers in hindi.

वजन घटाना हर किसी के लिए चुनौती होता है। कोई इस चुनौती को पार कर जाता है और कोई रह जाता है। गर्मियां शुरू होते ही लोग जिम में व्यायाम करना या पसीना बहाना कम कर देते हैं। इस लेख में हम गर्मियों में वजन घटाने के तरीके बताएंगे।

गर्मियों में बैठे-बैठे पसीने बहने लगते हैं, इसलिए ऐसे मौसम में जो नियमित रूप से व्यायाम करता भी है, वह जिम जाने की बजाय घर रहना पसंद करता है। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में जिम जाना पसंद नहीं करते तो नीचे दिए गए तरीकों को अपनाइए।

गर्मियों में वजन घटाने के तरीके

#1 ज्यादा से ज्यादा पानी पीजिए

नियमित रूप से पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यह न केवल आपके हाइड्रेशन, चयापचय और पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है बल्कि आपके वजन को घटाने का भी काम करता है।

#2 तरबूज खाइये

गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए नियमित तरबूज और खरबूजा खाने की सलाह दी जाती है। विटामिन सी से भरपूर तरबूज शरीर के विशैले पदार्थों को निकालने में मदद करता है। इससे न केवल आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म भी घटता है।

#3 खाएं बादाम

विटामिन और मिनरल्स जैसे कि ज़िंक, विटामिन ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स जैसे तत्वों से भरपूर बादामा को वजन काबू में रखने का एक आसान और कारगर तरीका माना जाता है। इसमें मोनोअनसेचुरेटेड फैट आपकी भूख को रोकने और पूरा महसूस करने में मदद करता है।

#4 घर पर हल्का व्यायाम करें

व्यायाम हमारे बॉडी के लिए कितना लाभदायक है, ये तो सभी जानते हैं। ज्यादातर लोग सुबह-सुबह व्यायाम करते हैं, तो वहीं कुछ लोग शाम को करते हैं। आपको गर्मियों के मौसम में जिम में जाने की जरूरत नहीं है। यदि सुबह उठकर हल्का व्यायाम करते हैं तो यह आपके वजन को घटाने का काम भी करता है।

#5 खाने से पहले पानी पीजिए

आपको भले ही तेजी से भूख लगी हो, पर हमेशा कोशिश करें कि खाना खाने से पहले पानी जरूर पिएं। इससे आप ढेर सारी कैलोरीज़ लेने से बच जाएंगे और आपका शरीर हमेशा हाइड्रेट रहेगा।

#6 बैठकर सिप-सिप करके पानी पीजिए

यदि आप गर्मियों के मौसम में वजन घटाना चाहते हैं तो बैठकर सीप-सीप करके पानी पीजिए। यह वजन घटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।

#7 ज्यादा से ज्यादा सलाद खाएं

वेजिटेबल सलाद से हमें फ़ाइबर मिलता है, जिससे हमारा पाचन सही रहता है। अत: हमें रोज़ इस सलाद का सेवन करना चाहिए। जो लोग इसका नियमित सेवन करते हैं वह अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं।

#8 यह भी है तरीका

इसके आलावा आप पानी में कुछ स्लारइस नींबू, पुदीने और खीरे की डालकर एक कांच की बोतल में भर लें फिर फिर जब भी प्याास लगे, तब इसमें से पानी पियें। आप देंखेगे की धीरे-धीरे कर के आपको मोटापा कम हो जाएगा।

#9 जंक फूड से बनाएं दूरी

आज लोग पौष्टिक आहार को कम फास्ट फूड या जंक फूड को ज्यादा तवज्जों देने लगे हैं। वडा पाव, समोशा, पिज्जाध,बर्गर, रोल, चौमिन,चिली, फैंच फ्राइ और कोलड्रिंक आदि ने लोगों की खानपान पर कब्जा कर लिया है। अगर वजन घटाना चाहते हैं इस चीजों को खाना बंद कर दीजिए।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment