हेल्थ टिप्स हिन्दी

फिटकरी कैसे बनती है

फिटकरी कैसे बनती है और कैसे घर पर अमोनियम एल्यूमीनियम सल्फेट पाउडर से इसको बनाएं, jane fitkari kaise banti hai hindi me

अमोनियम एल्यूमीनियम सल्फेट जिसे हम फिटकरी कहते हैं, बहुत से कामों में प्रयोग लाई जाती है। इस लेख में हम बात करेंगे कि फिटकरी कैसे बनती है अर्थात फिटकरी के बनाने की विधि क्या है ?

वैसे फिटकरी के बहुत से कारगर फायदे हैं। यह न केवल घाव को भरने का काम करती है बल्कि ब्लीडिंग को भी रोक सकती है। हल्का खून निकलने पर आप फिटकरी के पानी से घाव को धो लें। इससे खून बहना बंद हो जाएगा। इसके अन्य फायदों में एक फायदा यह है कि इसके पानी से नहाने से शरीर के सारे इंफेक्शन दूर हो जाते हैं। इसके अलावा अपने एंटी बैक्टीरियल गुण के चलते फिटकरी सिर की गंदगी और जुंओं को खत्म भी कर सकता है। इसके इस्तेमाल से दांत दर्द में राहत मिलती है, साथ ही फिटकरी नेचुरल माउथवॉश है।

इसके पानी से माउथवॉश करने से मुंह में बदबू नहीं आती। इसके अलावा जिन लोगों को पसीने से बदबू भी आती है तो उन्हें फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप नहाने से पहले चुटकी भर इसे पानी में डालें और उससे नहाएं।

आइए जानते है एक फिटकरी को बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है और यह कैसे बनती है?

फिटकरी कैसे बनती है ? – Fitkari kaise banti hai

फिटकरी बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप अपने घर में भी बना सकते हैं। अमोनियम एल्यूमीनियम सल्फेट पाउडर के रूप में होता है, जिसे हम किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं। इस लेख के माध्यम हम आपको बताएंगे कि कैसे कम समय में एक छोटी फिटकरी को बड़ा बना सकते हैं।

फिटकरी बनाने की सामग्री क्या है ?

• आधा कप गर्म
• दो चम्मच फिटकरी पाउडर
• दो साफ किया हुआ जार ( शीशे का गिलास )
• चम्मच
• पेपर टॉवेल या कॉफी फिल्टर पेपर

फिटकरी बनाने की विधि – Fitkari bnane ki vidhi

1. सबसे आपको आधा कप गर्म पानी को जार के अंदर डालना होगा।
2. इसके बाद उसमें फिटकरी को डाले और फिर उसे मिलाएं।
3. पेपर टॉवेल या कॉफी फिल्टर पेपर से जार को हल्का ढक दें ताकि धूल उसमें न जाए। इसे ऐसी जगह रखें जहां कोई इसे टच न करें।
4. कुछ घंटों बाद आप देखेंगे कि उसमें छोटे-छोटे फिटकरी बनना शुरू हो गया है।
5. अब आप इस छोटी सी फिटकरी को बड़ा बना सकते हैं

छोटी सी फिटकरी को बड़ा बनाने के लिए क्या चाहिए।

• गर्म पानी में फिटकरी का पाउडर डाला हुआ
• छोटी से फिटकरी जो आपने बनाया है
• बांधने के लिए एक धागा
• साफ किया हुआ जार
• एक पतली और छोटी सी स्टिक
• पेपर टॉवेल या कॉफी फिल्टर पेपर

छोटी सी फिटकरी को बड़ा बनाने की विधि

  1. पेपर टॉवेल से छोटी फिटकरी को सुखा लें।
  2. इसके बाद धागे से उसे अच्छी तरह से बांध लें।
  3. दूसरी तरफ से धागे के लकड़ी से बांध लें।
  4. इसके बाद इसे गर्म पानी जिसमें फिटकरी का पाउडर डाला हुआ है उसमें डालें।
  5. पेपर टॉवेल या कॉफी फिल्टर पेपर से उसे ढक दें और कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। बीच-बीच में आप चेक करते रहिए। इस तरह से कुछ दिन बाद देखेंगे कि आपकी फिटकरी तैयार है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment