हेल्थ टिप्स हिन्दी

गंदे अंडरगारमेंट पहनने के नुकसान

Ill effects of dirty under garments in hindi.

जाने गंदे अंडरगारमेंट पहनने के नुकसान आपकी सेहत के लिए क्यूंकि यह भी कई बिमारियों को दे सकता है जनम, ill effects of dirty under garments in hindi.

गंदा अंडरवियर स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। स्वच्छ अंडरगार्मेंट न पहनना न केवल आज के समाज में अस्वीकार्य माना जाता है बल्कि यह कई बीमारियों के लिए योगदान भी दे सकता है। अगर देखा जाए तो आपकी स्वच्छता यही है कि आप अंडरगार्मेंट को धोकर पहनते हो या नहीं। व्यक्ति भले ही बाहर से सुंदर दिख रहा हो या फिर नए कपड़े पहन रखे हो, लेकिन उसकी असली स्वच्छता उसके अंडरगार्मेंट में है। यहीं से पता चलता है कि वह सच में स्वच्छता और सेहत को लेकर गंभीर है या नहीं। आइए जानते हैं गंदे अंडरगार्मेंट्स पहनने के क्या है नुकसान।

गंदे अंडरगारमेंट पहनने के नुकसान

#1 किडनी स्टोन

किडनी स्टोन की समस्या इतनी आम हो गई है कि इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। किडनी स्टोन यानी की गुर्दे की पथरी का दर्द असहनीय होता है। यह बीमारी गंदे अंडरगार्मेंट पहनने से भी होता है। गंदे अंडरगार्मेंट पहनने से गुप्तांग में इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है, जिससे किडनी में स्टोन भी हो सकता है। दो या तीन दिन में जांघिया न बदलने से ब्लैडर में गंदगी चली जाती है, जिससे पथरी हो सकती है

#2 बदबू आना

लगातार कई दिनों तक एक ही जांघिया पहनने से बदबू की समस्या पैदा हो जाती है। इसका इलाज है कि आप रोजाना अपना अंडरवियर बदलें और साफ सुथरा जांघिया या अंडरवियर ही पहनें। यह भी ध्यान दीजिए कि वह सही तरह से सुखा हो।

#3 डायरिया और लूज मोशन

आपको बता दें कि यदि आप गंदे अंडरगारमेंट पहनते हैं, तो आपको इंडाइजेशन, डायरिया और लूज मोशन के होने का भी रहता है क्योंकि इसमें ई-कोली जैसे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।

#4 यूटीआई

मूत्र पथ के संक्रमण अर्थात Urinary tract infection एक तरह का संक्रमण होता है, जो मूत्राशय और मूत्रमार्ग को ज्यादा प्रभावित करता है। अंडरगार्मेंट रोजना ना बदलने से संक्रमण पैदा होने लगते हैं, जिससे यूटीआई होने का खतरा बना रहता है। वैसे यदि आप गंदे टॉयलेट का भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको यूटीआई हो सकता है। वैसे यह यौन रोग का भी कारण बन सकता है।

#5 कैंसर का खतरा

डॉक्टरों के मुताबिक यदि आप गंदे अंडरगारमेंट को पहनते हैं तो इससे पनपने वाले बैक्टीरिया प्रोस्टेट या ब्लैडर कैंसर का कारण बन सकते हैं।

#6 स्किन इंफेक्शन

गंदे अंडरगार्मेंट पहनना आपके स्किन को भी प्रभावित करता है। कुछ दिनों तक अंडरगारमेंट ना बदलने से इसमें कीटाणु पनपने लगते हैं, जिससे स्किन संक्रमित होने लगता है। इससे गुप्तांग में खुजली और रैशेज होने की समस्या पैदा हो जाती है।

#7 हेपिटाइटिस बीमारी

लिवर खराब होने पर शरीर की कार्य करने की क्षमता न के बराबर हो जाती है, लेकिन आपको बता दें यदि आप गंदे अंडरगार्मेंट पहनने के आदी हो चुके हैं, तो इस आदत को जल्द ही बदल डालिए क्योंकि गंदे अंडरवियर के बैक्टीरिया लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे आपको हेपिटाइटिस बीमारी भी हो सकता है।

क्या कर सकते हैं ?

सबसे पहली बात तो यह है कि हमें रोजाना अपने अंडरगार्मेंट पहनना चाहिए। एक अंडरगार्मेंट को लगातार दो दिन या उससे अधिक दिन पहनना स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है। इसलिए इसे बदलते रहना चाहिए।

कोशिश करें कि आप अंडरगार्मेंट के पेयर दो या तीन रखें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जो अंडरगार्मेंट पहन रहे हैं वह अच्छी तरह से धोया हुआ हो। अंडरवियर को धोने के बाद आप उसे धूप में डालकर ही सुखाएं। ऐसा करने से इसमें सीलन नहीं आएगी। इतना ही नहीं, आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन भी नहीं होगा।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment