हेल्थ टिप्स हिन्दी

किताब पढ़ने के फायदे

Book reading benefits in hindi.

यह तो आपने खूब सुना होगा कि किताब पढ़ने से दिमाग तेज़ होती हैं… लेकिन क्या आपने यह कभी किसी से सुना या कहीं पढ़ा है कि किताब को पढ़ने से आपके पूरे शरीर को लाभ पहुंचता है… जवाब ना में ही होगा। यूं तो किताब पढ़ना हर किसी को नहीं भाता है। कुछ तो पढ़ने के नाम से ही भागते नज़र आते हैं। किताब शब्द तो बस लोग पढ़ाकु बच्चों के मुंह से ही ज्यादा सुनते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किताब पढ़े बिना अपना दिन ही गुजार नहीं पाते।

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि किताब पढ़ने से आपका सिर्फ दिमाग ही तेज़ नहीं होगा बल्कि आपके शरीर को भी बहुत लाभ पहुंचेगा। आज sehatgyan.com आपको बताने जा रहा है कि कैसे किताबें बदल सकती हैं आपकी ज़िंदगी…

तनाव मिटाने में लाभकारी
इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग आए दिन तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सिर्फ किताब की मदद से ही आप इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कि किताब पढ़ने से आपको ध्या न लगाने में मदद मिलेगी और आपका शरीर भी शांत रहेगा। जब दिमाग पढ़ने में व्यस्त रहेगा तब आप इधर-उधर की फालतु बातें सोचना भूल जाएंगे।

नींद अच्छीर लाने में करें मदद
आपने अकसर लोगों से सुना होगा कि जब नींद ना आए तो अपनी किताब खोल लो… तुरंत नींद आ जाएगी। यह लोग मजाक में भले बोलते होंगे लोकिन वाकई किताब पढ़ने से आपको अच्छीर नींद आएगी, क्योंलकि इससे आपके दिमाग की नसें शांत हो जाती हैं और सपने भी मीठे आते हैं।

एनर्जेटिक बनाए
किताब वही पढ़ें जो आपको पढ़ने का मन करें। अगर आप एक बहुत अच्छीन किताब पढ़ते हैं तो अगले दिन आप खुद में बहुत सारा बदलाव पाएंगे। किताब पढ़ने की वजह से आपके शरीर और दिमाग दोनों में ही जोश भर जाता है।

दिल का हार्ट रेट रखता सही
जो लोग किताब पढ़ते हैं उनकी हार्ट रेट हमेशा सही रहती है। जी हां, कोई अच्छीग किताब पढ़ लेने से आपके दिल का हार्ट रेट तेज हो जाता है, जो सेहत के लिए अच्छा संकेत होता है।

नसों को करें रिलैक्से
किताब के आगे चाय और कॉफी भी फेल है… अगर आप अपने दिमाग को शांत और फ्रेश करना चाहते हैं। किताबों को पढ़ने से जल्दीर ही आपके पूरे शरीर की नसों को आराम मिलता है। वहीं, कुछ लोग अपने ऑफिस के ओवरलोड वर्क के बाद भी किताब पढ़ना नहीं भूलते हैं क्योंोकि इससे उनका दिमाग को रिलैक्स मिलता है, जो उन्हें खुशी महसूस करवाता है।

मूड को तुरंत करें सही
क्या आप जानते हैं कि किताब एक सच्चा दोस्त होता है। जी हां बेस्ट-फ्रेंड। जब कभी आप उदास होते हैं तो आपका मूड पल में बदल देने की हिम्मत रखता है आपका एकलौता दोस्त आपकी मनपसंद किताबें।

आंखों के लिए बेस्ट
अगर आपकी किताब पढ़ने की आदत है तो कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर आप ज्यादा समय नहीं व्यतित करना चाहेंगे। ऐसे में किताब पढ़ने की आदत से आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ रहेगी। अपनी आंखों को आराम देना है तो कोशिश करें कि दिन में आधा घंटा निकालकर जरूर पढें।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment