ब्यूटी टिप्स

कैसे महके लंबे समय तक!

How to smell good all the time so you get good confidence and personality.

किसी ने सही कहा है कि आप भले जितने भी महंगे… जितने भी अच्छे ड्रेस अप खुद को कर लें लेकिन अगर आपके शरीर से खुशबू की जगह गंदी बदबू सी आए तो महंगे कपड़े, अच्छे से ड्रेस अप होना सब बेकार है क्योंकि लोग आपके पास से गुजरना तक नहीं चाहेंगे और आपको देखने की बात तो भूल ही जाइए।

यंग जेनरेशन के युवा अपने बॉडी को लेकर काफी सचेत रहते हैं। कुछ तो नहाएंगे भले नहीं लेकिन अपने बॉडी पर परफ्यूम की बारीश जरूर करेंगे। ऊपर से लेकर नीचे तक परफ्यूम में खुद को डुबो देते हैं लेकिन फिर थोड़ी देर में बदबू आ जाती है… अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे… दरअसल, परफ्यूम लगाने के कुछ खास नियम होते हैं। जिसकी जानकारी आमतौर पर सभी को नहीं है। यह वजह है कि परफ्यूम लगाने के कुछ घंटे बाद से ही खुशबू फीकी पड़नी शूरू हो जाती है।

ज्यादातर लोगों का तो यही मानना है कि परफ्यूम जितना ज्यादा लगाएंगे, उतनी देर तक आपकी खुशबू बनी रहेगी। अब बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, परफ्यूम की खुशबू का उसकी क्वांटिटी से कोई लेना देना नहीं होता है। हालांकि परफ्यूम को भी लगाने के कुछ खास नियम होते हैं, जो लोगों को नहीं मालुम है।

क्या आप भी परेशान है अपने शरीर के बदबू से या फिर घर में किसी खास अपने को यह समस्या है तो आज sehatgyan.com बताने जा रहा है कि कैसे करें परफ्यूम का सही से इस्तेमाल ताकि उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी।

परफ्यूम से पहले मॉइश्चराइजर लगाएं
क्या आपकी स्कीन हमेशा ड्राई रहती है तो ऐसे लोग बॉडी परफ्यूम लगाने से पहले मॉइश्चराइजर को पूरे शरीर में लगा लें। आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप देखेंगे कि परफ्यूम लगाने से उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी.

परफ्यूम की जगह हो सही
नमी या सीलन वाली जगह पर अपने परफ्यूम को रखने से बचें। आप जरूर चाहते होंगे कि आपकी परफ्यूम की खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहे तो उसे भूलकर भी बाथरूम में नहीं रखें। बता दें कि नमी और गर्मी दोनों ही खुशबू को हल्का करने में सक्षम हैं। परफ्यूम को हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर ही रखें।

शरीर के अहम हिस्सों में लगाए परफ्यूम
अगर आप यह सोचते हैं कि पूरे शरीर में परफ्यूम को छिड़क लेने से आपकी बॉडी काफी समय के लिए सुगंधित हो गई है तो आप गलत सोच रहे हैं। जी हां, परफ्यूम को लगाने का बेस्ट ऑप्शन है कि इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जो गरम रहती है जैसे कि कलाई, कोहनी का अंदरुनी हिस्सा, कानों के पीछे और गर्दन पर खासतौर पर इसका इस्तेमाल करें.

परफ्यूम को रगड़े नहीं
यूं तो लोग परफ्यूम को लगाने के बाद उसको रगड़ देते हैं लेकिन ऐसा करने से आपके परफ्यूम की खुशबू बस कुछ देर तक ही आपके साथ चिपकी रहेगी और फिर गायब हो जाती है।

परफ्यूम की क्वालिटी
कौन नहीं चाहेगा कि उसका परफ्यूम देर तक अपनी खुशबू बिखेरता रहे, तो ऐसे में भूलकर भी क्वालिटी से समझौता न करें।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment