ब्यूटी टिप्स

त्वचा से हटाना है डेड सेल्स, तो अपनाए यह टिप्स

Twacha se hatana hai dead cells toh apnayen yeh tips

अगर आप यह सोचते हैं कि रोज़ नहाने वाले साफ-सुथरा रहते हैं तो आप गलत सोचते हैं। पानी आपको ताज़ा महसूस जरूर करवा देगी लेकिन गंदगी पूरी तरह आपके शरीर से नहीं मिटा पाएगी। आपकी उम्र जैसे जैसे बढ़ती है वैसे वैसे ही स्कीन की भी उम्र बढ़ती चली जाती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने त्वचा का अच्छे से ख्याल रखें। 

स्कीन बहुत ही सेंसीटिव होती है। किसी की स्कीन ड्राई होती है तो किसी की ऑयली। डेड सेल्स अगर मौजूद हो आपके स्कीन में तो यह आपके चेहरे को खराब कर देती है। स्कीन का सही रहना बहुत ज़रूरी है तभी आपकी सुंदरता बढ़ेगी और आप एक हेल्दी लाइफ जी पाएंगे।

डेड सेल्स अकसर उस स्कीन में देखने को मिलते हैं जो बेजान हो चुके होते हैं। जो लोग अपने चेहरे का ख्याल नहीं रखते उनके डेड सेल्स ज्यादा हो जाते हैं। अपने बेजान चेहरे को ठीक करने के लिए और डेड सेल्स से दूर रखने के लिए जरूरी है कि आप चेहरे को रोजाना अच्छे से पानी से धोएं। घर में बनाया गया लेप लगाएं और चेहरे पर दमक लाए।

यह बहुत कम लोग जानते हैं कि सिर्फ नहाने भर से ही आपके त्वचा से डेड सेल्स नहीं हटती। आइए हम बताते हैं कि इसके लिए शरीर को क्या कुछ अलग चीज़ों की जरुरत है: 

•ओटमील का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह त्वचा को बेहतर तरीके से एक्सफॉलिएट करता है। यह हर तरह की त्वचा पर काम करता है। ओटमील को शहद और दही के साथ मिलाकर पूरे शरीर पर लगाएं। बस 10 से 15 मिनट रखें और उसके बाद ठंडे पानी से धो डालें। इसे हफ्ते में बस एक या दो बार ही प्रयोग करें।

•ऑलिव ऑयल और चीनी के प्रयोग से भी डेड सेल्स को कम किया जा सकता है। इन दोनों को मिलाएं और त्वचा पर लगाएं। 

•ग्रीन टी की पत्तियों का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जो पत्तियां प्रयोग में आ चुकी हैं, उन्हें टी बैग्स से निकाल लें। अब उसमें बैकिंग सोडा मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।

•कॉफी के पाउडर में ऑलिव ऑयल और चीनी को पीसकर मिलाएं और लगाएं। इसे हल्के गर्म पानी से धोएं। हफ्ते में एक बार प्रयोग कर सकते हैं इस स्क्रब को।

•संतरा खाकर उसका छिलका फेंके नहीं बल्कि चेहरे पर स्क्रब करने के उपयोग में लाए। छिलके को अच्छे से धूप में रखकर सूखा लें। इसके बाद पीस लें और इसके पाउडर का पानी या दूध के साथ प्रयोग करें। 

ड्राई स्किन के उपाय – घरेलू फेसवॉश

 

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment