ब्यूटी टिप्स

आंवले का फेस पैक

आंवले का फेस पैक कैसे बनाये और कैसे त्वचा में निखार आये जाने ब्यूटी टिप्स में, amla ka face pack ke fayde aur beauty tips in hindi

आंवले में ऐसे बहुत से गुण होते हैं जो हमारी सेहत के लिए स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। आंवले के फायदे त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में दमक आती है। आंवले का प्रयोग जब हम अपने बालों पर करते हैं, तो इससे हमारे बाल काले और शायनी हो जाते है।
आंवले द्वारा तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में चमक आती है, क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पायें जाते है। इसके साथ ही आंवले में एंटी-ऑक्सीडेट भी मौजूद होते हैं, जो त्वचा में बढती हुई उम्र के प्रभाव जो रोकते हैं। आंवले का पेक चेहरे पर लगाने चेहरा चमकता हुआ नजर आता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर भी चमक आए तो आइये जानते हैं आंवले के फेस पैक के बारे में…

आंवले का फेस पैक

पपीता और आंवले का पेस्ट

पपीता हमारी त्वचा को साफ रखता है और ऐसे में आप पपीते और आंवले के पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और पन्द्रह मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा कर रखें। फिर अपना चेहरा साफ पानी के साथ धो लें। इस प्रकार हफ्ते में दो बार करें इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी।

आंवला पाउडर और चाय पत्ती का पेस्ट

जब आप अपने चेहरे पर आंवला और चाय पत्ती का पेस्ट लगाते हो, तो आपका चेहरा एक दम से खूबसूरत हो जाता है। आपका चेहरा चमकने लगता है। इसके लिए आपको सबसे पहले चाय पत्ती को उबालना चाहिए। फिर बाद में आंवला पाउडर डालकर एक पेस्ट तैयार करना चाहिए। दस मिनट के बाद अपना चेहरा हल्के गुनगुने पानी के साथ धो लेना चाहिए।

आंवला पाउडर और एवोकैडो का पेस्ट

आंवला पाउडर और एवोकैडो का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आवंला पाउडर को हल्का गर्म पानी में हल्का घोल लें इसमें अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इसके बाद इसमें एक एवोकैडा मसलकर डाल दें, फिर इसे अच्छे से फेट कर तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के बाद अपना चेहरा सादे पानी के साथ धो लें।

आंवला और पार्सेले शहद मास्क

पार्सेले को काट कर इसका जूस तैयार करें इस जूस में आंवला पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को कुछ समय तक अपने चेहरे पर लगायें और बाद में अपना चेहरा हल्के गुनगुने पानी के साथ साफ कर लें।

आंवला और हल्दी का पेस्ट

थोडा सा आंवला पाउडर लें अब उसमे थोड़ी हल्दी और नींबू का रस मिलाकर मिश्रण को तैयार करें। इस मिश्रण को अच्छे से अपनी त्वचा पर लगायें। दस मिनट के बाद अपनी त्वचा पानी के साथ साफ़ कर लें। इससे आपकी त्वचा चमकने लगेगी।

आंवला और दही का मिश्रण

आंवला और दही दोनों ही हमारे रूप को निखारते हैं लेकिन इसके लिए दही में आंवला पाउडर मिलाकर अच्छे से फेंट लेना। जब आप इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाते हैं तब यह जादुई तरीके के साथ काम करता है। इसमें जब गुलाबजल मिक्स हो जाता है तो यह एक टोनर की तरह काम करता है।

आंवला और गुलाबजल

आंवला और गुलाबजल दोनों ही हमारी त्वचा के लिए टोनर का काम करते हैं। जब हम इन दोनों को मिक्स कर देते हैं तो यह हमारी त्वचा के प्रति दोगुना काम करता है। यह तैलीय त्वचा में भी बहुत ज्यादा लाभप्रद होता है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment