ब्यूटी टिप्स

झाइयों का आयुर्वेदिक घरेलू इलाज

Skin pigmentation ayurvedic home remedy in hindi.

पिंपल्स और मुंहासों के अलावा एक और ऐसी खतरनाक समस्या है जो आपके सुंदर से चेहरे को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। जी हां, हम यहां बात कर हैं झाइयों की… इससे हर महिलाएं और पुरूष भी काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि यह देखने में भद्दी जो लगती है। यूं तो झाइयां पिगमेंटेशन यानी की खराब स्वाहस्य् आ की वजह से तो होती ही है लेकिन साथ में यह तेज धूप में भी निकलने से हो जाती है।

जिन लोगों का रंग बहुत साफ होता है (गोरी त्वचा) उनके चेहरे पर झाइयां साफ झलकती है और जिनका रंग पहले से दबा हुआ हो उनका चेहरा और देखने में खराब लगता है। ऐसे में आप जब-जब अपना चेहरा आइने के सामने देखते होंगे तो आप पर क्याऐ बीतती होगी, यह समझना किसी के लिए बहुत मुश्किल है।

देखा जाए तो झाइयों को दूर करने के लिए कई प्रकार के घरेलू उपचार मौजूद हैं जिनका रोजाना इस्तेमाल करने से आप झाइयों से मुक्तीक आसानी से पा सकते हैं। वहीं सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप तेज़ धूप से बचें। बता दें कि तेज़ धूप आपके कोमल त्वजचा को जला देती है।

आज sehatgyan.com आपको बताने जा रहा है ऐसे ही कुछ घरेलू उपचार जिनसे झाइयों का खात्मा होना पक्का है :

फ्रेश मलाई
फुल-क्रीम वाली दूध लाएं और फिर ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू का रस मिला लें। अब इसे कुछ देर के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। आप देखेंगे की बहुत जल्दी ही झाइ हल्कीस पड़ चुकी है।

तुलसी का पत्ता
घर के आंगन से तुलसी के कुछ पत्ते तोड़ लें और फिर नींबू के रस में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दें। चेहरे पर रखिए और देखिए कैसे काले घेरे जल्दी-जल्दी गायब हो जाएंगे और पिगमेंटेशन भी।

जीरा का पानी
थोड़ा सा जीरा उबालिये और फिर उसी पानी से अपने चेहरे को धो डालें। इससे आपके चेहरे की झाइयां कम होने लगेंगी।

संतरे का छिलका
संतरा खाने के बाद उसका छिलका कहीं फेंक ना बल्कि सूखा संतरे का छिलका मिक्सील में पीस लें और फिर उसमें पानी मिला कर अपने चेहरे पर रोजाना लगाएं। इससे आपकी पिंपल की शिकायत भी दूर हो जाएगी।

खीरे का रस
क्या आपके चेहरे में किसी भी प्रकार के दाग या धब्बे हो गए हैं तो रोजाना खीरे के रस से चेहरे को साफ करें और देखें कमाल।

टमाटर का रस
ताजा टमाटर काट कर अपने हल्केि-हल्के हाथों से मसाज करें, इससे कुछ ही दिनों में आपको परेशान करने वाली झाइयां गायब हो जाएंगी और साथ ही रंग भी हल्काि हो जाएगा।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment