ब्यूटी टिप्स

गर्मी के मौसम में ब्यूटी टिप्स

Garmi ke mausam me beauty tips in hindi

गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही और ऐसे में आपको फैशन करने का मन नहीं कर रहा होगा। गर्मी के मौसम में हर कोई आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करता है चाहे वह कपड़ा हो या फिर जूता। 

आप अगर चाहे तो तपती गर्मी में भी खुद को कंफर्ट और क्लारसी अंदाज में रख सकते हैं, क्यों चौंक गए ना कैसे? जी हां, हल्के कपड़े और कैजुअल फुटवेयर के साथ फैंसी एक्सेहसरीज का परफेक्ट  मैच गर्मियों में भी आपको आराम देने के साथ ही एक स्टासइलिश लुक देने में मदद करेगा। यह आपकी सुंदरता को भी बढ़ाता है।

गर्मी में अपनाए यह खास लुक और अपने इस सुपर अंदाज़ से बन जाए सबके लिए आयडल :

 

ट्राइबल प्रिंट पैंट

यह पैंट एक नए स्टाइल का है जो आपको इस सीजन के फैशन का सबसे कूल लुक बन गया है। इसे आप बॉयफ्रेंड शर्ट के साथ मैच कर के पहन सकते हैं। यह आपके ट्रैवल लुक को स्टाइलिश बनाएगा और साथ ही आपके लिए आरामदायक भी रहेगा। आप चाहे तो ट्राइबल प्रिंट वाली प्लाजो पैंट भी पहन सकती हैं जिसे आप टैंग टॉप या फिर क्रॉप टॉप के साथ कैरी करेंगे तो बहुत अच्छे लगेंगे।

स्कॉर्फ व एविएटर

आप क्या अपने ऑफिस काम को लेकर खूब ट्रैवल करते हैं, जवाब हां में है तो ऐसे में आप अपने लुक को और ग्लैेमरस बनाने के लिए डार्क शेड के सन ग्लास पर लाइट कलर का स्कार्फ मैच कर के पहन सकते हैं या फिर एविएटर और स्कार्फ भी एक अच्छाा कॉम्बिनेशन है आपके लिए।

ड्राई स्किन के उपाय – घरेलू फेसवॉश

बकेट बैग

बता दें कि ट्रैवल का लुक बकेट बैग के बिना अधूरा है। यह आपके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना देता है. पिकनिक हो या फिर ऑफिस आपके इस लुक का हर कोई दीवाना बन जाएगा।

वेज्स करेंगी इस लुक को कंप्लीट

ट्रैवल करते समय या फिर लॉन्गक वॉक पर, कहीं भी जाना हो तो वेजेस की जोड़ी से ज्यादा आरामदायक क्या होगा. ब्लैक वेजेस आपके लुक को फैशनेबल बनाने के साथ ही पैरों को भी आराम देने का काम करेंगे।

लड़का हो या लड़की हर कोई खुद को लेटेस्ट ट्रेंड में ढालना चाहता है। ट्रेंड को फॉलो करना ही आज के युथ का पहला लक्ष्य बन गया है। आशा है कि हमारा यह आर्टिकल आपको इस तपती गर्मी में भी सबसे लेटेस्ट दिखने का मौका देगा। इस आर्टिकल के टिप्स को अपनाकर आप लेटेस्ट ट्रेंड में खुद को ढाल सकते हैं जो आपको बहुत खूबसूरत दिखने में मदद करेगा।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment