हेल्थ टिप्स हिन्दी

कान की सफाई कैसे करे – घरेलू उपाय

How to clean ears at home in hindi.

जाने घर पर कान की सफाई कैसे करे और इसके घरेलू उपाय जैसे कि गर्म पानी, तेल, प्याज का रस, नमक का पानी, तुलसी की पत्तियाँ आदि, how to clean ears at home Kaan ki safai ghar par.

कान हमारे शरीर वो अंग होता है जिसके द्वारा हम दूसरों की बातों को सुनते हैं। यदि हम अपने कान का ख्याल नहीं रखते तो इसमें छोटे-छोटे कण जमा होने लगते हैं। साथ ही वैक्स के बनने से काम बंद होने लगता है। यही नहीं कान में धुल और गंदगी भी जमा होने लगती है। कान में से गंदगी और वैक्स को हटाने के लिए कान की सफाई अत्यंत आवश्यक है, इसलिए आज हम जानेंगे कान की सफाई कैसे करे और इसके घरेलु उपाय ।

यदि हम कान की सफाई नहीं करते तो वैक्स सुनने की क्षमता को कम कर देता है और कान से धुल मिट्टी हटाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे बैक्टीरिअल इन्फेक्शन और बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कान की सफाई बहुत ही जरूरी है आज हम बताते हैं कि कान को किस प्रकार से साफ करना चाहिए।

कान की सफाई कैसे करे – घरेलू उपाय

कान हमारे शरीर का ऐसा अंग होता है जिसके पर्दे बहुत ही मुलायम होते हैं। इसमें थोड़ी सी खरोंच आने पर बहुत ही नुकसान हो सकता है। इसलिए इसकी देखभाल हमें बहुत ही सावधानीपूर्वक करनी पडती है। आइये जानते हैं कैसे…

1. गर्म पानी

कानों को साफ करने के लिए पानी को हल्का सा गुनगुना कर लें। फिर उसे रुई की सहायता से कान के अंदर डालें कुछ समय तक उसे अंदर ही रहने दें। बाद में उलट कर कान में से पानी बाहर निकाल दें। इस प्रकार आपके कान से गंदगी बाहर निकल जाएगी।

2. हाइड्रोजन पेरोक्साइड

कम मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी में घोल कर कान में डालें। फिर कान को उलटा करके इसे कान से बाहर निकाल दें। इस प्रकार करने से आपका कान साफ़ हो जायेगा।

3. तेल

तेल कोई भी हो जैसे जैतून, मूंगफली, या सरसों का तेल इसमे लहसुन डालकर गर्म कर लें। जिस समय यह गुनगुना हो जाए तो रुई की सहायता से इसे कान में डालकर ढंक लें। इस तरह करने से कान का मैल बाहर आ जाएगा।

4. प्याज का रस

प्याज के रस के द्वारा भी कान के मैल को आसानी से बाहर निकला जा सकता है। इसके लिए प्याज को पकाकर या भुनकर इसका रस निकाल लें। फिर प्याज के द्वारा तैयार रस को रुई की सहायता से कान के अंदर डाल लें और बाद में कान को अच्छे से साफ़ कर लें। आपका कान साफ़ हो जायेगा।

5. नमक का पानी

पानी को गर्म करके उसमे थोड़ा नमक डाल लें, अब नमक वाले पानी की कुछ बूंदों को कान में डाल लें। फिर कान को उल्टा करके पानी कान से बाहर निकाल दें।

6. अदरक का रस

अदरक के रस में नींबू की कुछ बूंदों को डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। फिर इसकी चार बुँदे कान में डालकर आधे घंटे के बाद अपना कान रुई की सहायता से साफ़ कर लें।

7. तुलसी की पत्तियाँ

तुलसी की पत्तियों में से रस निकाल लें। फिर इसकी चार से पांच बूंदों को कान में डाल लें। आप इसे नारियल के तेल में भी उबाल कर कान में डाल सकते हैं। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करने से कान का मैल खत्म हो जाता है।

8. बेबी ऑयल

बेबी ऑयल के एक दो चम्मच को लेकर हल्का सा गर्म कर दें और बाद इसे अपने कानों में डाल लें। जिस समय कान की मैल पिघलने लगे तब एल्कोहल की कुछ बूंदे कान में डाल लें। इससे कान की ग्रन्थि को सुखाकर बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने में मदद मिलती है।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment