ब्यूटी टिप्स

नेल पॉलिश लगाने के नियम!

Nail polish beauty tips in hindi

जब आप किसी से हाथ मिलाते हैं या बड़ों के सामने अपने हाथ जोड़ते हैं तो सबसे पहले ध्यान लोगों का आपके हाथों के नाखूनों के तरफ ही जाता है। जरा सोचिए अगर आपके नाखून अच्छे ना हो तो हाथ भी खराब दिखाई देने लगते हैं, जिसके कारण आपको कभी कभी शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि नेल पॉलिश आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाने का काम करता है, लेकिन नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाते समय नेल पेंट खराब तरीके से लग जाए, तो उससे आपके नाखून और हाथ जरूर भद्दे दिखने लग जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला कैसे अपने नाखूनों को रखें सुंदर…
आइए हम बताते हैं आपको नेल पॉलिश लगाने के कुछ नियम :

सबसे पहले नेल पॉलिश लगते समय यह ध्यान में रखें कि जब आपके नाखून पूरी तरह सूखे हों, तब ही नेल पॉलिश लगाएं, अगर आप गीले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएंगी तो वह जल्द ही छूट जाएगी। नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों को खूबसूरत शेप देना न भूलें, सबसे पहले आप अपने नाखूनों को एक अच्छा और सही शेप जरूर दें।
दूसरे स्टेप में नाखूनों को अच्छा और सही शेप देने के बाद सबसे पहले नेल पेंट का एक ट्रांसपेरैंट बेस कोट लगाना ना भूले। लगाते वक्त इस बात का ध्यान दें कि ट्रांसपेरैंट नेल पेंट को ब्रश से नाखूनों के बीच से ही लगाए। एक बार फिर ब्रश को ट्रांसपेरैंट नेल पेंट में डुबोकर ब्रश से नाखूनों के दो अलग हिस्सों में भी एक-एक कोट लगाएं।
ध्यान रखें, ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट अच्छी तरह सूख जाए उसके बाद ही अपनी पसंद का कोई भी नेल पॉलिश का रंग लें और जिस तरह ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट नाखूनों पर लगाया है, उसी तरह अपने पसंदीदा नेल पॉलिश के रंग को भी नाखूनों पर बेस कोट के ऊपर लगाएं अगर रंग हल्का दिख रहा है, तो पहला कोट सूखने के बाद नेल पॉलिश के रंग का दूसरा कोट भी लगाएं।
नेल पेंट खरीदने में कंजूसी नहीं करें, हमेशा अच्छी नेल पॉलिश ही लगाएं। अगर आपकी नेल पॉलिश अच्छी नहीं है, तो नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को बर्फ के पानी में डुबाएं इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरह सेट हो जाएगी और चमकेगी।
कभी कभी नेल पेंट लगाते समय नाखून से पॉलिश नाखूनों से बाहर किनारों पर लग जाता है, तो उसे ध्यान से और अच्छी तरह नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें जिससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी और साफ दिखे।
कहते हैं नेल पेंट लगाने के बाद पानी को छूना भी नहीं चाहिए। याद रखें, नाखूनों पर नेल पॉलिश लगने के बाद अपने हाथ ठण्डे पानी में जरूर डुबाएं, इससे होगा यह कि आपकी नेल पॉलिश और पक्की हो जाएगी साथ ही साथ साफ दिखेगी भी। नेल पॉलिश पूरी तरह सूखने के बाद ही कोई काम करें।

पिंपल्स के लिए घरेलू उपाय

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment