ब्यूटी टिप्स

तकिया लगाने के नुकसान – आपकी खूबसूरती का दुशमन

Takiya lagane ke nuksan - apki khoobsurti ka dushman

हर कोई सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहता है, जिसके लिए ना जानें कितने महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू उपायों को घर में ट्राई भी किया होगा या यूं कहे कि ट्राई करते होंगे। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स यह दावा तो बहुत करते हैं कि इनके इस्तेमाल से आपकी स्किरन खूबसूरत और जवां हो जाएगी, बाल काले-घने हो जाएंगे। यह बात तो आप भी जानते ही होंगे कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में जमकर केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके स्कीन और बालों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है।

हमारे स्कीन और बालों पर इन केमिकल्स के अलावा सूरज की रोशनी, धूल, प्रदूषण और गंदगी का भी बुरा असर जरूर पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका तकिया भी आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करता है? अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि भला कैसे तकिया हमारी खूबसूरती हमसे चुरा लेता है? आइए हम आपको बताते हैं कैसे आपकी खूबसूरती छीन रहा है आपका तकिया – 

तकिया लगाने के नुकसान ( Takiya lagane ke nuksan ) :

स्कीन के लिए :

आपको यह जानकर आश्चर्य जरूर होगा कि जिस तकिए पर आप सिर रखकर रोजाना सोते हैं वही आपकी सुंदरता पर दाग लगाने का काम कर रहा है। जी हां, जिस तकिये पर आप सिर रखते है वह सोच से कई गुना गंदा होता है। तकिये में हमारे सिर में लगा तेल, धूल, बाल और दूसरे रेशे भी चिपके होते हैं। ऐसे में जब हमारी स्किान तकिए के कॉन्टैक्ट में आती है तो यह कण हमारे चेहरे के पोर्स में चले जाते हैं, जिससे वह बंद हो जाते हैं।

फैशन टिप्स – गर्मी में आप ऐसे दिख सकते हैं फैशनेबल

इसके अलावा जब हम रात को सोते हैं तो हमारी त्वचा और तकिए के बीच भी रगड़ होती है। जिस कारण आपको झुर्रियां जल्दी पड़ जाती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि पिलो-कवर में डिटर्जेंट के कण रह जाते हैं जो त्वचा के संपर्क में आकर इसे नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। आपको बता दें कि इससे स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

बालों के लिए :

अकसर सोने के दौरान हमारे बालों और तकिए के बीच रगड़ होती है। जिसके कारण बाल रूखे हो जाते हैं और उनका मॉइश्चर उड़ जाता है। कई बार बालों और तकिए की रगड़ के चलते बाल बीच में से ही टूट जाते हैं। ऐसे में आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो हो सकता है कि आपका तकिया इसके लिए जिम्मेदार हो।

समाधान : 

कई बार हमारे अपने आलस के कारण ऐसा हो जाता है कि हम सालों-साल एक ही तकिया इस्तेमाल करते रह जाते हैं और उसे बदलते नहीं है. यह पूरी तरह से गलत है। 

कोशिश करें कि आप अपने तकिए को हर छह महीने में बदलते रहें। तकिया जितना मुलायम होगा उतना ही बेहतर होगा आपके लिए। यही नहीं, इसके अलावा रात को सोते समय बालों को बांधकर ही सोएं। हालांकि बहुत टाइट चोटी या बन न बनाएं। इसके अलावा तकिए के कवर को नियमित रूप से साफ करना कभी नहीं भूले।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment